-
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। अपने बेबी बंप के साथ वह अकसर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तस्वीरों के साथ वह प्रेग्नेंसी के अहसास को भी फैंस के साथ साझा कर रही हैं। उनके बेबी बंप वाले फोटोशूट सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। हाल ही में कल्कि ने अपनी पेट कियारा के साथ फोटो शेयर कर उसकी अहमियत बताई है। (All Photos: Kalki Koechlin Instagram)
-
कल्कि ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरी पूरी प्रेग्नेंसी में कियारा मेरे साथ रही। वह अपना छोटा सा सिर मेरे बड़े से पेट पर टिकाए रहती है। वह मेरे इर्द-गिर्द दूसरे पेट्स को देखकर भौंकती भी है।
-
कल्कि ने दो तस्वीरें और शेयर की। इन तस्वीरों के शेयर करने के साथ कल्कि ने मोहब्बत और नफरत पर बेहद इमोशनल नोट लिखा।
-
तस्वीर में कल्कि काफी गंभीर नजर आ रही हैं।
-
कल्कि ने कुछ दिनों पहले इस अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
-
कल्कि ने सोशल मीडिया के जरिए यह भी बताया कि उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड ने बच्चे का ऐसा नाम भी सोच लिया है जो बेटे या बेटी दोनों पर सूट करे।
-
बता दें कि कल्कि ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप संग साल 2011 में शादी की थी। 2015 में दोनों अलग हो गए। अब कल्कि अपने ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg के बच्चे की मां बनने वाली हैं।