-
छोटे पर्दे के स्टार्स हुनर हली मयंक गांधी ने शादी कर ली है। दोनों ने 28 अगस्त को दिल्ली में शादी की। (Photo credit: Israni Photography)
-
इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल रहे। शादी से पहले 27 अगस्त को सगाई की रस्म हुई।
-
शादी से पहले इस कपल ने छुट्टियां ले ली थीं और अपने-अपने घर में इस खास मौके की सेलिब्रेशन शुरू कर दी थीं।
-
हुनर का डिजाइनर वेडिंग ड्रेस बहुत ही खास लग रहा था।
-
दोनों की मुलाकात फैमिली के जरिए ही हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी।
-
यह शादी दिल्ली में हुई।
-
हुनर इससे पहले स्टार प्लस पर आने वाले शो दहलीज की शूटिंग के लिए दिल्ली में थीं।
-
फैमिली फोटो टाइम
-
शादी पंजाबी रीति रिवाजों से हुई।