-

काफी लंबे वक्त से फिल्मों से गायब बॉबी डार्लिंग इन दिनों चर्चा में शुमार हैं। लेकिन वे अपने किसी अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट या किसी अहम किरदार की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के चलते। हाल ही बॉबी डार्लिंग ने अपने बिजनेसमैन रमणीक शर्मा पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने पति पर अननेचुल सेक्स करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके पति रमणीक शराब पीकर मुझे मारता-पिटता था और हर दूसरे पुरुष के साथ अफेयर होने का आरोप लगाता था। उसने मेरी सारी प्रोपर्टी और पैसे हड़प लिए थे। लेकिन यहां हम आपको बॉबी डार्लिंग के बारे में कुछ अनसुने फैक्ट्स बता रहे हैं।
बॉबी डार्लिंग बॉलीवुड का जाना-माना नाम है। पेड 3 हिट अभिनेत्री ने अब तक करीब 45 फिल्मों में काम किया है। बॉबी डार्लिंग मे अपना नाम लिंका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है। यह खिताब उन्होंने जेंडर चेंज कराने से पहले पाया था। बता दें कि बॉबी ने बॉलीवुड की 18 फिल्मों में गे के किरदार निभाया है। ये किरदार उन्होंने 23 साल की उम्र से पहले किए थे। बीते साल ही बॉबी ने 15 साल छोटे रमणीक से शादी रचाई थी। इस दौरान बॉबी 43 और रमणीक 28 साल की उम्र के थे। उन्होंने शादी से पहले बैंकॉक में सेक्स सर्जरी भी कराई थी और वहां उन्होंने बॉयफ्रेंड रमणीक के साथ कुछ दिन रहीं। बॉबी का कहना है कि रमणीक ने उनसे से सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी और वो उनसे अब सब कुछ ले सके हैं। लिहाजा अब वो उनके साथ इतनी मारपीट करते हैं कि कभी-कभी वे कपड़ों में टॉयलेट भी कर देती हैं।