-
100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर अर्चना भी अपने घर में समय बिता रही हैं। इस दौरान वह अपने घर की साफ सफाई भी खुद कर रही हैं। सफाई करते हुए अर्चना को बेहद कीमती चीज मिली है। उस बेशकीमती चीज को अर्चना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है।
-
दरअसल अर्चना पूरन सिंह को घर की साफ-सफाई करने के दौरान अपनी और पति परमीत सेठी की कुछ पुरानी तस्वीरें मिलीं।
-
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा है कि लॉकडाउन के दूसरे दिन सफाई करते हुए मुझे ये बेहद कीमती चीजें मिलीं।
-
अर्चना और परमीत की ये पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
-
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने परमीत सेठी के साथ लव मैरिज किया है। जब वह पहली बार परमीत से मिली थीं तो वह उन्हें कुछ खास पसंद नहीं थे। हालांकि किस्मत का खेल देखिए कि आज वो दोनों पति पत्नी हैं औऱ हंसी खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं।
-
अर्चना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आ रही हैं।
-
कपिल शर्मा शो में पहले नवजोत सिंह सिद्धू दिखा करते थे। लेकिन कुछ विवादों के कारण वह शो से बाहर हो गए। सिद्धू के जाने के बाद अर्चना की एंट्री हुई। अर्चना का चुलबुला अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।