-
मशहूर कन्नड़ एक्ट्रस अनू प्रभाकर अपने बॉयफ्रेंड कन्नड़ एक्टर रघु मुखर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। 25 अप्रैल को बेहद सादगी भरे फंक्शन में दोनों ने शादी की रस्में पूरी की। (pic source- twitter)
-
इस समारोह में परिवार और बेहद खास दोस्त ही शामिल हुए। (pic source- twitter)
-
अनू प्रभाकर और रघु मुखर्जी की शादी उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में किसी को खबर तक नहीं होने दी थी। (pic source- twitter)
एक फैशन हंट कॉम्पीटीशन के दौरान अनू प्रभाकर ने पिछले दिनों रघु मुखर्जी के लिए वोट करने की अपील की थी। इसके बाद से ही दोनों के अफेयर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। (pic source- facebook) -
परिवार के सूत्रों ने बताया कि शादी से पहले की रस्में रविवार को रखी गई थी। (pic source- facebook)
अनू प्रभाकर और रघु मुखर्जी दोनों की यह दूसरी शादी है। अनू ने इससे पहले गुजरे जमाने की दक्षिण भारतीय अभिनेत्री जयंती के बेटे कृष्णा कुमार से 2002 में शादी की थी। 2014 में अनू ने तलाक ले लिया था वहीं रघु भावना से तलाक ले चुके हैं। (pic source- facebook) अनू प्रभाकर पहली बार साल 1990 में बतौर बाल कलाकार कन्नड़ फिल्म में नजर आई थी। (pic source- facebook) अनू फिल्मों के अलावा टेलिविजन पर भी कई शो कर चुकी हैं। यह पिक्चर कस्तूरी चैनल पर आने वाले उनके शो ईश्वरी की है जो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की थी। (pic source- facebook)
