-
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उस वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाई, जब उनके ग्रांड पेरेंट्स ने उन्हें बर्थ-डे सरप्राइज दिया। आलिया 15 मार्च को 23 साल की हो गईं, इस मौके पर उनके ग्रांडपेरेंट्स उन्हें 'सबसे खूबसूरत' तरीके से जन्मदिन की बधाई दीं। आलिया की बहन पूजा भट्ट ने आलिया की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें भावुक आलिया ने अपनी दादी को हग किया हुआ है। (Photo Source: Instagram)
-
आलिया की दादी त्रुदि राजदान ने हार्मोनिका पर 'हैप्पी बर्थडे' सॉन्ग ट्यून गाई और उनके दादा एन राजदान ने सारंगी पर यह ट्यून बजाई। इसके बाद आलिया अपने आंसूओं को नहीं रोक पाई। आलिया की बहन पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर उस मौके पर वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थ-डे विश किया। (Photo Source: Instagram)
-
आलिया ने भी वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे दादा-दादी ने मुझे सबसे खूबसूरत तरीके से जन्मदिन की बधाई दी। मैं उस वक्त मेरे आंसू नहीं रोक पा रही थी। (Photo Source: Instagram)
-
आलिया के पिता महेश भट्ट ने ट्विटर पर उनकी बचपन की फोटो शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी।(Photo Source: Twitter)
-
आलिया ने अपने 23वें जन्मदिन पर जो केक काटा वो अपने आपमें यूनिक था। उन्होंने अपने दोस्त, परिवार और फिल्म 'कपूर एंड सन्स' के कॉ-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के साथ सेलेब्रेट किया।(Photo Source: Instagram)
-
अपने जन्मदिन पर आलिया कुछ यूं नजर आ रही थीं।(Photo Source: Instagram)