-
Actors Fees For Cameo Roles: कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जो फिल्मों में कैमियो रोल करते दिखे। इस साल भी भी कई फिल्मों में नामी एक्टर्स ने छोटे किरदार निभाए। आइए जानते हैं किसने कितनी फीस ली (Photo: Screen Grab):
-
Salman Khan: सलमान खान ने पठान फिल्म में कैमियो रोल किया है। फिल्म बन चुकी है और जनवरी 2023 में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने इस फिल्म के लिए कोई पैसे नहीं लिये हैं। (Photo: Screen Grab)
-
Ajay Devgn: अजय देवगन ने गंगू बाई काठियावाड़ी में छोटे से गेस्ट अपीयरेंस के लिए 11 करोड़ लिये थे। (Photo: Screen Grab)
-
Ajay Devgan: अजय देवगन आरआरआर में भी कैमियो रोल में दिखे। इस फिल्म के लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपये चार्ज किये थे। (Photo: Screen Grab)
-
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने आरआरआर में 15 मिनट का रोल किया था। इस रोल के लिए आलिया ने 9 करोड़ रुपये लिये थे। (Photo: Screen Grab) -
Huma Qureshi: गंगूबाई काठियावाड़ी में छोटे से रोल के लिए हुमा कुरैशी ने 2 करोड़ रुपये चार्ज किये थे। (Photo: Screen Grab)
-
Shahrukh Khan: आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी में कैमियो रोल के लिए शाहरुख खान ने कोई पैसे नहीं लिये थे। (Photo: Screen Grab)
