-
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस इन दिनों एक बार फिर अपनी हमशक्ल को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों जैकलीन और उनकी हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें दोनों काफी खूबसबूरत दिख रही हैं। बता दें बीते साल जैकलीन एक ऐसी महिला से मिली थीं जो हूबहू उनकी तरह दिखती थी। यह कोई आम महिला नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस अमान्डा सेर्नी हैं, जिनका चेहरा 'किक' एक्ट्रेस से काफी मिलता है। पहली मुलाकात में ही जैकलीन ने अमान्डा को उनसे मिलने के लिए भारत आने का न्यौता दिया था। अपनी 'जुड़वा' की ये ख्वाहिश हॉलीवुड एक्ट्रेस अमान्डा ने पूरी की और वह भारत आईं। इस बात की जानकारी खुद जैकलीन ने अमान्डा के साथ तस्वीर शेयर कर दी है। तस्वीरों के जरिए आप खुद देख सकते हैं कि इन दोनों के चेहरों में ज्यादा फर्क नहीं है। (All Pics- Instagram)
जैकलीन ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर अमान्डा के लिए पोस्ट में लिखा, 'अमान्डा मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि आप मुझसे मुंबई आकर मिलें।' -
जैकलीन की बात अमान्डा ने सुनी और महज कुछ घंटे बाद ही उन्होंने एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह प्लेन में बैठी नजर आ रही हैं। जल्द ही इन दोनों की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आएगी।
इन तस्वीरों के जरिए भी जैकलीन और अमान्डा काफी चर्चा में रही थीं। -
दिलसस्प बात ये है कि ये दोनों दिखने में तो खूबसूरत हैं ही साथ ही इनका स्टाइल स्टेटमेंट भी कमाल का है।
-
अमान्डा से मिलकर जैकलीन खुद भी हैरान थीं कि इतना कोई कैसे एक दूसरे से मिल सकता है।
-
दोनों की तस्वीरों से इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके बीच की केमिस्ट्री भी काफी लाजवाब होगी।
-
अमान्डा और जैकलीन को देखकर यही लगता है कि दोनों जुड़वा बहनें हैं।