दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी। डिविलियर्स ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में हिस्सा लिया था। वह जुलाई में श्रीलंका के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलेंगे। वीडियो जारी कर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डिविलियर्स ने कहा, "यह प्रीटोरिया में हाई परफॉमेंस क्रिकेट सेंटर है। 14 सीजन पहले एक नर्वस युवा खिलाड़ी के तौर पर मैंने दक्षिण अफ्रीकी टीम में कदम रखा था। आज उसी जगह से मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने तुरंत प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। क्रिकेट करियर के बारे में डिविलियर्स के बारे में आपने काफी कुछ जान लिया है लेकिन यहां हम आपको उनकी लव लाइफ के किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। (All Photos- AB de Villiers Instagram) डिविलयर्स खेल में बेहद अक्रामक हैं लेकिन रियल लाइफ में काफी शर्मीले किस्म के इंसान है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें जिस लड़की से Love@ first Sight वाला प्यार हुआ था तह वह खुद उससे बात नहीं कर पाए बल्कि अपनी मां से सहायता ली। बता दें कि 23 साल की उम्र में एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन चुके थे। तभी एक फंक्शन में उनकी नजर डेनियल पर पड़ी, जिसे देखते ही वह अपना दिल दे बैठे थे। डेनियल से बात आगे बढ़ाने के लिए डिविलियर्स ने अपनी मां से उनका नंबर लेने को कहा था। ताकि वह बाद में डेनियल से मिल सकें और अपने दिल की बात बयां कर सकें। डिविलयर्स को डेनियल के लंबे बाल और खूबसूरत आंखों ने अट्रैक्ट किया था। चूंकि डिविलियर्स स्वभाव में काफी शर्मीले हैं तो उन्होंने डेनियल को पहली बार में सिर्फ Hello बोला। इसके बाद ज्यादा बातचीत नहीं की। यानी तब तो बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी। डेनियल और डिविलियर्स का एक साथ होना उनकी किस्मत में था। लिहाजा बाद में ये दोनों एक बार फिर फंक्शन मिले। डिविलियर्स अपने भाई की शादी में एक बार फिर से डेनियल से मिले। इस दौरान डेनियल ने अपनी आवाज में एक बेहतरीन सॉन्ग गाया, जिसे सुनकर तो डिविलियर्स उनसे गहरी मोहब्बत कर बैठे। फिर क्या उन्होंने तभी ठान लिया कि बस वह शादी करेंगे तो डेनियल से ही करेंगे। डेनियल और डिविलयर्स की पहली मुलाकात और लव स्टोरी भले ही उनके अपने देश में हुई हो लेकिन रिश्ते को सही अंजाम की शुरुआत भारत के शहर आगरा में हुई थी। यहां पर डिविलियर्स ने डेनियल को ताजमहल के सामने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था। इस दौरान डिविलियर्स ने अपनी ड्रीम गर्ल डेनियल से कहा कि उनका दिल उनके लिए धड़कता हैं, वह हमेशा उनके साथ रहना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने डेनियल से कहा, Will You Marry Me? डिविलियर्स की बातें सुनकर पहले तो डेनियल चुप हो गईं। फिर डिविलियर्स कई तरह की बातें सोचने लगे और उनकी धड़कन की रफ्तार तेज हो गई। बाद में उन्होंने एक बार डेनियल से पूछा कि क्या आप मेरी बात का जवाब देंगी और मुझसे शादी करेंगी। बाद में उन्होंने हां कहा। -
डिविलियर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एबी- द ऑटोबायोग्राफी' में उन्होंने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। इसमें डिविलियर्स ने बताया था कि किस तरह वे IPL 2013 शुरू होने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल को लेकर आगरा गए थे। इसके लिए उन्होंने दिल्ली से आगरा तक का सफर बाय रोड तय किया था। क्योंकि ताजमहल दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से है लिहाजा डिविलियर्स ने भी डेनियल को प्रपोज करने के लिए इसी जगह को चुना। यह डिविलियर्स का डेनियल के लिए एक सरप्राइज प्लान था। वह डेनियल को ताजमहल दिखाने ले गए। इसके बाद उसी के सामने डेनियल को शादी के लिए प्रपोज किया था।
अपनी लव स्टोरी में डिविलियर्स ने एक झूठ का भी सहारा लिया था। दरअसल, डिविलियर्स अपनी जिंदगी के कुछ अच्छे लम्हो को कैप्चर करने के लिए आगरा में अपने साथ कुछ फोटोग्राफर्स ले गए थे। लेकिन उन्होंने डेनियल को बताया कि वे सभी वह उनके सिक्युरिटी गार्ड्स हैं लेकिन असन मे ंये सभई फोटोग्राफर्स थे, जो कि डेनियल और डिविलियर्स की हर याद को कैमरे में सवांर रहे थे। बाद में डेनियल को पता चला तो वह काफी शॉक्ड हो गई थीं। डेनियल और डिविलियर्स के एक बच्चे के पेरेंट्स हैं। डिविलियर्स और डेनियल दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों ही इंस्टाग्राम पर डेरों पिक्चर्स आप देख सकते हैं। -
2015 में डिविलियर्स की बाइफ डेनियल ने बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम अब्राहम डिविलियर्स है।
-
दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं ये बात आप इन तस्वीरों से जान सकते हैं।
-
डिविलियर्स अपनी पत्नी और बच्चे को काफी टाइम देते हैं।
