-
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन बुधवार (16 नवंबर) को 5 साल की हो गईं। लेकिन क्योंकि मम्मी ऐश्वर्या और पापा अभिषेक ने उनकी बर्थडे सेलेब्रेशन का प्लान वीकेंड तक के लिए पोस्टपोन कर दिया था। तो रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और जया ने साथ में मिलकर उनकी नन्ही परी का जन्मदिन मनाया। (Photo Source: Indian Express)
-
इस पार्टी को प्रिंसेस थीम दी गई थी, पार्टी में आमिर खान के बेटे आजाद राव खान उनकी मम्मी किरन राव के साथ पहुंचे और अक्षय कुमार की बेटी नितारा भी उनकी मम्मी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे। संजय दत्त के जुड़वा शहरान और इकरा भी उनकी मम्मी मान्यता, सोनाली बिंद्रे उनके बेटे रणवीर और कई स्टारकिड्स ने इस फेमस पार्टी में चहलकदमी की। (Photo Source: Indian Express)
-
अभिषेक इस बात का पूरा ख्याल रख रहे थे कि उनकी नन्ही परी का बर्थडे परफेक्ट हो। वह सारा इंतजांम खुद ही घूम-घूम कर देख रहे थे। इस तस्वीर में आप व्हाइट कार्ट, बलून्स और गिफ्ट रैप्स देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि पार्टी कितनी ग्रांड थी। (Photo Source: Indian Express)
-
पार्टी वेन्यू पर दादा अमिताभ बच्चन और दादी जया बच्चन भी पहुंची। पार्टी को पिंक थीम कलर दिया गया था। हां, आप इसे अमिताभ की फिल्म से जोड़ कर भी देख सकते हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग से अपनी प्यारी पोती के लिए एक मैसेज भी लिखा था। उन्होंने लिखा, "विशालकाय दुनिया में सबसे खूबसूरत नातिन।" (Photo Source: Indian Express)
-
दंगल स्टार आमिर खान के बेटे आजाद खान यहां पर अपनी मम्मी के साथ फुल पार्टी मूड में थे। वह मम्मी किरण राव के साथ यहां आए तो उन्होंने व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए थे। (Photo Source: Indian Express)
-
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी बेटी नितारा के साथ पार्टी में शिरकत की। हालांकि आम तौर पर कैमरा की फ्लैश लाइट से दूर रहने वाली नितारा ने इस बार भी तस्वीरें खिंचवाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। (Photo Source: Indian Express)
-
संजय दत्त के जुड़वा शहरान और इकरा भी अपनी मम्मी मान्यता के साथ यहां पहुंचे। (Photo Source: Indian Express)
-
सोनाली बेंद्रे अपने बेटे रणवीर और पति गोल्डी बहल के साथ पार्टी में आईं। (Photo Source: Indian Express)
-
फिल्म दिल चाहता है में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोनाली कुल्हरि भी आराध्या को ब्लेसिंग्स देने पार्टी में पहुंचीं। (Photo Source: Indian Express)
-
इसके अलावा पार्टी में कुणाल कपूर, उनकी पत्नी नैना बच्चन, नताशा पूनावाला, अनु देवन, फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता और रोहन सिप्पी और नीलम, तारा शर्मा, दब्बू रत्नानी और कई सेलेब्स इस शाम को शानदार बनाने यहां पहुंचे। (Photo Source: Indian Express)