Bollywood फिल्मों में अपने चैलेजिंग कैरेक्टर करने वाले आमिर एक बार फिर से इसी तरह के किरदार में नजर आएंगे। मिस्टर परफेक्शनेस्ट की दंगल के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं, जिसके चलते इन दिनों आमिर बॉलीवुड सुर्खियों में अपनी जगह बनाए हुए है। इस फिल्म में उनका लुक आपको हैरान करने वाला है। वैसे तो हर फिल्म में आमिर का अलग अवतार देखने को मिलता ही है लेकिन दंगल की पूरी कहानी में वे एक जैसे लुक में न रहकर युवास्था से लेकर बुढ़ापे के गेटअप में भी नजर आने वाले हैं। समय- समय बार शूटिंग के बाद आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म के लुक को रिवील करते रहते हैं। फिल्म '3 इडियट' में इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका के लिए अपनी कद-काठी पर मेहनत करने वाले आमिर खान एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान महावीर सिंह फोगट के युवावस्था के रोल के लिए पूरी मेहनत करने में जुटे हैं। वैसे तो हर फिल्म में आमिर का अलग अवतार देखने को मिलता ही है लेकिन दंगल की पूरी कहानी में वे एक जैसे लुक में न रहकर युवास्था से लेकर बुढ़ापे के गेटअप में भी नजर आने वाले हैं। समय- समय बार शूटिंग के बाद आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म के लुक को रिवील करते रहते हैं। यह फिल्म हरियाणवी पहलवान फोगट के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बेटियों बबिता कुमार और गीता को पहलवानी की बारीकियां सिखाते हैं। 51 साल के आमिर अगले दो दिन में उन दृश्यों की शूटिंग शुरू करेंगे जिसमें उनको युवा नजर आना है। इस फिल्म में जहां युवास्था में उनका गठीला बदन दिखाया गया है तो वहीं बुढा़पे में उनकी सफेद दाड़ी और चेहरे पर झुर्रियां दर्शाईं गई हैं। फिल्म में आमिर के 'युवा महावीर की शूटिंग शुरू करने के लिए दो दिन बाकी है।' -
नीतीश तिवारी की इस खेल आधारित इस फिल्म में आमिर हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभा रहे हैं। उम्रदराज महावीर के रूप में आमिर शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब बारी है कम उम्र वाले महावीर के किरदार की शूटिंग करने की।
-
पहलवान सुशील कुमार के रेसलिंग के टिप्स समझते आमिर