-
बॉलीवुड में जहां एक ओर स्टार्स हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं तो कुछ कैमरे से काफी दूरियां बनाए रखते हैं। मीडिया की नजरों से अब तक दूर रहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी ईरा इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में आमिर खान की बेटी ईरा खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। ईरा ने ये पिक्चर्स अपने किसी खास दोस्त के साथ शेयर की हैं, जिनमें दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। तस्वीरें देख ईरा से उनके फॉलोअर्स पूछ रहे हैं कि साथ में उनके साथ जो लड़का है क्या वह उनका बॉयफ्रेंड है? वैसे इस मिस्ट्री बॉय के साथ ईरा की तस्वीरें देखकर तो यही लगता है कि वह इसे डेट कर रही हैं। जानिए आखिर कौन है आमिर की बेटी के साथ नजर आ रहा यह शख्स और क्या है इसकी पहचान। (तस्वीरें- Era Khan instagram)
-
ईरा के साथ तस्वीर में नजर आ रहे उनके दोस्त का नाम मिशाल कृपलानी है, जो कि एक आर्टिस्ट और म्यूजिक कंपोजर है। मिशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक से रिलेटिड तमाम वीडियोज शेयर किए हैं।
-
ईरा ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद है कि बसंत की तुम्हारी छुट्टियां धूप और मुस्कान से लबरेज रही होंगी।' इस पोस्ट पर राज मलिक नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मिशाल तुम काफी भाग्यशाली हो, उसका दिल कभी मत तोड़ना'। इस यूजर ने यह भी लिखा कि ईरा उसके बचपन का क्रश थीं जब उसने ईरा को आमिर के साथ देखा था।
-
मिशाल के साथ ईरा काफी खुश नजर आ रही हैं। दोनों की स्माइल काफी कुछ बयां कर रही हैं। तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है। बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करते हैं ईरा अपने इस खास दोस्त के साथ यूं ही मुस्कुराती रहें और ऐसे ही खुश रहें।
-
ईरा अक्सर मिशाल के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वे दोनों कई जगहों पर साथ छुट्टियां बिताने भी जाते हैं।
-
फिलहाल ईरा 22 साल की हैं और कैलिफॉर्निया में पढ़ाई कर रही हैं, जबकि मिशाल अपने म्यूजिक करिअर पर फोकस कर रहे हैं।
-
बेटी को लेकर पिता आमिर खान का कहना है कि उसका इंट्रेस्ट फिल्म मेकिंग में है।