-
बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान ने 51वें जन्मदिन पर अपने नए पतले अवतार से सबको चौंका दिया। आमिर अपनी अगली फिल्म दंगल में एक जवान रेसलर की भूमिका निभाने के लिए वजन घटा रहे हैं। आमिर खान ने इस नए लुक के लिए तीन महीने जम कर पसीना बहाया है। इससे पहले इसी फिल्म के लिए आमिर ने अपना वजन बढ़ाकर करीब 98 किलो कर लिया था। फिल्म के निर्माता स्वयं आमिर खान है साथ ही फिल्म का निर्देशक नितीश तिवारी कर रहे है।
-
आमिर खान का दिन सुबह 6 बजे शुरू होता था और इसके बाद वजन घटाने के लिए वो भारी वर्कआउट करते थे। आमिर ने अपनी ट्रेनिंग अमेरिका के एरिजोना में की है।
-
आमिर की दिनचर्या में पहाड़ चढ़ना, साइकिल चलाना, स्विमिंग करना और टेनिस खेलना शामिल था।
-
इससे पहले इसी फिल्म में अधेड़ रेसलर के किरदार निभाने के लिए आमिर ने 22 किलो वजन बढ़ाया था। अब पिछले छह महीनों में उन्होंने जवान रेसलर के किरदान में फिट बैठने के लिए 12 किलो वजन घटाया है।
-
दंगल में आमिर महावीर फोगट के किरदार में दिखेंगे। जिन्होंने अपनी दो बेटियां बबिता कुमारी और गीता फोगट को कुश्ती सिखाई थी। फिल्म इस साल दिसंबर में रीलीज होगी।
-
आमिर खान का डे शेड्यूल।