-

Suhani Bhatnagar: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म दंगल (Dangal) में बबीता फोगाट (Babita Fogat) के बचपन का किरदार निभाया था बाल कलाकार सुहानी भटनागर ने। 2016 में आई इस फिल्म में सुहानी भटनागर की एक्टिंग को हर किसी ने सराहा था। शिवानी अब बड़ी हो गई हैं। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)
-
सुहानी भटनागर ने जब दंगल में काम किया था तब वह मात्र 12 साल की थीं और छठवीं क्लास में पढ़ती थीं। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)
-
सुहानी अकसर सोशल मीडिया में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)
-
सुहानी फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)
-
सुहानी की प्राथमिकता पढ़ाई है इसीलिए वह फिल्मों या टीवी सीरियल्स से दूर हैं। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)
-
सुहानी ने कई इंटरव्यूज में अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी डिस्कस की है। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)
-
सुहानी भटनागर कहती हैं कि उनका सपना अच्छी एक्ट्रेस बनने का है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह एक्टिंग में जरूर आएंगी। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)
-
सुहानी ने ये भी बताया था कि दंगल फिल्म में उनका काम देखने के बाद उनके टीचर्स भी उन्हें एक्टिंग में ही करियर बनाने की सलाह देने लगे थे। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)
-
सुहानी दिल्ली में पेरेंट्स के साथ रहती हैं। (Photo: Suhani Bhatnagar Instagram)