-
'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' अभिनेता आमिर खान ने बजाज की एक नई मोटर साइकिल खरीदी है, जो भारत के गौरवशाली विमानवाहक पोत INS विक्रांत के पिघले लोहे से बनी है।
-
आमिर को बजाज वी-15 मोटर साइकिल खरीदने की प्रेरणा उस वक्त मिली, जब उन्हें पता चला कि बजाज की इस नई मोटर साइकिल में INS विक्रांत का लोहा लगा है।
-
INS विक्रांत ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी।
-
बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज को जब पता चला कि उनके आमिर ने वी-15 का ऑर्डर दिया है, तो उन्होंने खुद उनसे संपर्क किया। राजीव बजाज यहां आमिर के आवास पर उनसे मिले और उन्हें खुद वी-15 मोटर साइकिल सौंपी।
-
आमिर के लिए तैयार की गई मोटर साइकिल की ईंधन टंकी पर उनके नाम का पहला अक्षर 'ए' लिखा है।
-
आमिर इस नई मोटर साइकिल को पाकर बेहद खुश हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि वी एक खास मोटर साइकिल है और वे इसकी तुलना किसी से नहीं करेंगे।
आमिर ने कहा, ''इसमें इतिहास का एक अंश समाया हुआ है। मेरे लिए आईएनएस विक्रांत के लोहे के अंश वाली मोटर साइकिल पाना गौरवपूर्ण क्षण है, जो दशकों तक भारत का सैन्य गौरव रहा है।'' बता दें कि बजाज ने इस साल फरवरी में वी-15 के लांच की घोषणा की थी।