-

वैसे तो आमिर खान की दंगल इस साल क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज होगी। लेकिन इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार अभी से गर्म है। इसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फोगट ने अपीन बेटियों बबीता और गीता को रेसलिंग सिखाई थी। दोनों ने ही 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता था। (Image Source: Indian Express)
-
आमिर खान की इस फिल्म का दर्शकों को इंतजार है। ट्रेलर के जारी होने से पहले ही इसका रिव्यू सामने आ गया है। जिसे किसी और ने नहीं बल्कि करण जौहर ने दिया है। (Image Source: Indian Express)
-
फिल्म को देखने के बाद करण ने अपने ट्विटर पर लिखा- अभी दंगल देखी…पिछले एक दशक में इस तरह की उम्दा फिल्म नहीं देखी… इसे देखने के बाद मैं स्पीचलेस हो गया हूं। (Image Source: Indian Express)
-
-
ईद पर आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान भी रेसलिंग के ऊपर ही थी। जिसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। (Image Source: Indian Express)
दंगल में साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम दिखाई देंगी। साक्षी आमिर की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। (Image Source: Indian Express)