-
दंगल सिनेमाघरों में छाई हुई है। आमिर और उनकी कास्ट को सभी से सराहना मिल रही है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाल मचा रही है। एक्टर ने दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और फैशन डिजायनर से बीजेपी नेता बनीं सायना एनसी के लिए दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग रखवाई। इस मौके पर दंगल की पूरी टीम मौजूद थी। (Image Source: APH Images)
-
सभी के हंसते हुए चेहरों को देखकर यह साफ है कि भाजपा नेताओं को फिल्म काफी पसंद आई है। दंगल हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दी गई है। इस मौके पर आमिर खान स्टाइलिश दाढ़ी लुक में नजर आए। फिल्म को नीतेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। (Image Source: APH Images)
-
साक्षी तंवर ने फिल्म में महावीर सिंह फोगट की पत्नी का रोल किया है। आमिर ने उनके किरदार की काफी सराहना की है। (Image Source: APH Images)
-
फिल्म में फातिमा सना शेख ने गीता फोगट और सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी का रोल निभाया है। (Image Source: APH Images)
-
जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने गीता और बबीता के युवा वर्जन को निभाया है। (Image Source: APH Images)
-
नए पिता बने सैफ अली खान ने मंगलवार को दंगल की तारीफ की और आमिर खान को असाधारण एक्टर बताया। (Image Source: APH Images)