बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सोमवार को अपनी जिंदगी के 51 साल पूरे कर लिए हैं। मि. पर्फेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर ने बॉलीवुड को पीके, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती और थ्री इडियट्स जैसी कई हिट मूवीज दी हैं। उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी जिंदगी और करियर से जुड़े कुछ पहलुओं के बारे में… -
आमिर खान अभी लंदन में रहकर अपनी मूवी दंगल की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अपनी मां के साथ बर्थडे सेलेब्रेट करने के लिए इंडिया आए हैं। दंगल पहलवान महावीर फोगट और उनकी बेटियों गीता, बबीता और संगीता के बारे में होगी। मूवी में आमिर महावीर की भूमिका निभा रहे हैं। वजन बढ़ाने के बाद आमिर अब हरियाणवी भाषा सीख रहे हैं।
-
आमिर खान का जन्म फिल्म प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर हुआ था। आमिर के कई रिश्तेदार फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नासिर हुसैन उनके चाचा थे। आमिर स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कलाम आजाद के खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनके भाई फैसल खान और भांजा इमरान खान भी अभिनेता हैं।
-
आमिर ने पहली शादी रीना दत्त से 18 अप्रेल 1986 में की थी, इस शादी से आमिर के दो बच्चे जुनैद और ईरा हैं। हालांकि, रीना और आमिर शादी के 15 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए। साल 2005 में आमिर ने दूसरी शादी किरण राव से की। इस शादी से उनके तीन साल का बेटा आजाद राव खान है।
-
साल 1973 में आमिर आठ साल की उम्र में नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी म्यूजिकल मूवी 'यादों की बारात' के पॉपुलर गाने में नजर आए थे। उसके बाद 1974 में वे अपने पिता के प्रोडेक्शन तले बनीं मदहोश में भी नजर आए।
-
अपने अंकल की मदद करने के साथ ही आमिर एफटीआईआई के स्टूडेंटों के निर्देशन में बनने वाली डॉक्यूमेंट्री में भी अभिनय किया, जहां केतन मेहता ने उनकी प्रतिभा को देखा और उन्हें अपनी पहली फीचर फिल्म 'होली' में रोल ऑफर किया। हालांकि, मूवी ज्यादा नहीं चली लेकिन नासिर हुसैन और उनके बेटे मंसूर हुसैन ने इस मूवी में उनकी एक्टिंग को देखा। इसके बाद मंसूर हुसैन ने उन्हें जूही चावला के साथ 'कयामत से कमायत तक' मूवी में अभिनय करवाया। मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और मूवी को कई फिल्म फेयर अवार्ड्स भी मिले।
-
साल 1990 में आमिर खान की पांच मूवी, अव्वल नंबर. तुम मेरे हो, दिवाना मुझ सा नहीं, जवानी जिंदाबाद, दिल और दिल है की मानता नहीं रिलीज हुईं। इनमें से दिल मूवी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुई। 1992 में आमिर ने स्पोर्टस ड्रामा मूवी जो जीता वही सिकंदर में काम किया। 90 के दशक में आमिर की हम राही हैं प्यार के और रंगीला दोनों ही मूवी सुपरहिट साबित हुईं। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के साथ उन्होंने अंदाज अपना-अपना में भी काम किया। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
-
साल 1996 में आमिर की करिश्मा कपूर के साथ केवल एक मूवी 'राजा हिंदुस्तानी' आई थी। इस फिल्म से उन्हें पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला और मूवी साल की बड़ी हिट साबित हुई। 1997 में अजय देवगन, काजोल और जूही चावला के साथ उनकी इश्क आई। इश्क मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया।
-
साल 1998 में उन्हें गुलाम मूवी में देखा गया, जिसमें इन्होंने प्लेबैक सिंगिंग भी की थी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद 1999 में आमिर की सरफरोश ने हिट रही। इसमें आमिर के कैरेक्टर आईपीएस अजय सिहं राठौड़ को काफी तारीफे मिलीं।
-
आमिर ने साल 2011 में लगान मूवी में काम किया, इस मूवी को आमिर ने प्रोड्यूस भी किया था। मूवी ब्रिटिश राज के भारत पर बनी थी। आमिर की इस मूवी की काफी तारीफ हुई। मूवी को बेस्ट फोरेन लेंग्वेज फिल्फ अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया। इस मूवी के लिए उन्हें दूसरा फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला।
-
-
साल 2006 में फिल्म रंग दे बसंती की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। यह ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी। इस मूवी ने कई अवार्ड लिये। इसी साल आमिर ने काजोल के साथ हिट मूवी फना की। साल 2007 में आमिर ने तारे जमीन पर मूवी में अभिनय के साथ ही निर्देशन किया। इस मूवी में दिमारी तौर पर बीमार एक बच्चे की कहानी दिखाई गई थी। मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
-
-