-

अपने पैरेंट्स की ही तरह आए दिन स्टार किड्स भी किसी ना किसी कारण सुर्खियों में छा जाते हैं। आमिर खान की बेटी इरा के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। हाल ही में इरा ने अपने डेटिंग क्रश की बात कर सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है। इरा खान ने Quarantine के दौरान फैंस के साथ एक चिट-चैट सेशन में अपने दिल की बात कही है।
-
दरअसल क्वैरन्टाइन में समय काट रहीं इरा खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक चिट-चैट सेशन रखा। इस सेशन में फैंस ने इरा से तमाम तरह के सवाल पूछे।
-
एक शख्स ने इरा से उनके डेटिंग प्लान्स के बारे में पूछ लिया। इस शख्स ने इरा से पूछा कि आप बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहती हैं?
-
इरा ने भी अपने इस फैन का जवाब तुरंत देते हुए लिखा- मैं सान्या मल्होत्रा को डेट करना चाहती हूं।
-
बता दें कि सान्या मल्होत्रा फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभा चुकी हैं।
-
सोशल मीडिया में इरा खान का ये डेटिंग प्लान काफी चर्चा में है।
-
इरा फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं।