-
बॉलीवुड में मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की बेटी ईरा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज औऱ वीडियोज सोशल मीडिया फैंस के साथ शेयर करती रहती हैें। हाल ही में उन्होंने साड़ी में अफनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये साड़ी उनकी सौतेली मां किरण राव ने उन्हें गिफ्ट में दी थी। ईरा खान की साड़ी में स्वैग वाली फोटोज वायरल हो रही हैं। (Photos: Ira Khan Instagram)
-
अकसर वेस्टर्न ड्रेस में नजर आने वालीं ईरा खान साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
-
ईरा की इन तस्वीरों पर उनकी कजिन जैन मैरी ने सवाल किया कि, 'क्या यह वही साड़ी है जो किरण आंटी ने तुम्हें दी थी? यह गॉरजियस है।'
-
ईरा खान ने जैन मैरी के सवाल के जवाब में लिखा कि हां ये वही साड़ी है।
-
बता दें कि ईरा खान आमिर और उनकी पहली पत्नी रीमा दत्ता की बेटी हैं।
-
रीमा से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी कर ली थी।
-
किरण राव और आमिर खान का एक प्यारा सा बेटा है जिसका नाम आजाद है।