
आमिर खान की दंगल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। वहीं आमिर ने भी अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर किरण राव के साथ और फैमिली के साथ वेकेशन पर निकले। -
आमिर ने अपने फेवरेट स्पॉट पंचगनी में एक इवेंट रखा था। इसमें दंगल की पूरी टीम पहुंची थी। इसे आप आमिर और किरण की शादी के 11 साल पूरे होने की पार्टी भी कह सकते हैं।
-
इस वेकेशन पर उनके साथ उनके बेटे जुनैद, आजाद और ऑन स्क्रीन बेटी जायरा वसीम भी थी।
-
दंगल के डायरेक्टर नीतेश तिवारी भी इस पार्टी में शामिल थे।
-
कवि और लेखक प्रसून जोशी भी आमिर और किरण राव को विश करने वहां पहुंचे थे।