-
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के बाद मोदी की ओर से आयोजित डिनर में एक्टर आमिर खान भी पहुंचे। (Source: twitter @The_AKFC)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिनर के दौरान मोदी और आमिर अगल बगल में बैठे। (Source: twitter @The_AKFC) -
असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के बाद आमिर खान विवादों में हैं। हाल ही में खबरें आईं कि आमिर खान के पास फिलहाल कोई ब्रांड एंडोर्समेंट का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। (Source: twitter @The_AKFC)
-
आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म दंगल की शूटिंग कर रहे हैं। (Source: twitter @The_AKFC)
-
आमिर खान ने 23 नवंबर को कहा था, ‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्होंने मुझसे कही। उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है। उन्हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’
