-

Aam Budget Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज (1 फरवरी 2017) को आम बजट और रेलवे बजट पेश किया। जेटली ने बजट में कई घोषणाओं को ऐलान किया और टैक्स को लेकर मिडिल क्लास को राहत भी दी है। बजट में टैक्स की दर कम की गई और भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। आइए जानते हैं 2017 के इस आम बजट में कौन-कौनसे बड़े फैसले लिए गए हैं।
-
Aam Budget Highlights: बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में मिडिल क्लास को राहत देते हुए इनकम टैक्स घटा दिया है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों को 2000 रुपये से ज्यादा के नकद चंदे पर भी रोक लगा दी गई।
-
Aam Budget Highlights: कालेधन पर रोक लगाने वाले फैसले के तहत तीन लाख रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन को भी बंद कर दिया गया है। जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2.5 से पांच लाख रुपये की सालाना कमाई पर अब पांच प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा।
-
Aam Budget Highlights: रेलवे को लेकर घोषणाओं में ई-टिकट से सर्विस चार्ज हटाने का फैसला लिया गया है। बजट में झारखंड और गुजरात में एम्स खोले जाने, मनरेगा का बजट आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में 23 हजार करोड़, प्रधानमंत्री सड़क योजना में 2019 तक 4 लाख करोड़ खर्च करने की घोषणा की गई है।
-
Aam Budget Highlights: जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत दुनिया में मंदी के बीच उभरता सितारा है। इस साल अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी।
-
Aam Budget Highlights: उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि महंगाई की दर को 6 प्रतिशत से कम पर लाए हैं। जीएसटी और नोटबंदी बड़ा फैसला है।