-
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भले ही अब सिनेमा से दूर हों लेकिन सुर्खियों में अपनी जगह वह हमेशा ही बनाए रखती हैं। सुष्मिता ने बॉलीवुड को तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन जल्द ही वह सिनेमा से गायब हो गईं। बाद में उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया और काफी लंबे समय से उनकी देखभाल कर रही हैं। सुष्मिता लाखों महिलाओं के लिए हमेशा से प्रेरणा हैं। वह बी-टाउन की एक बेहद स्ट्रॉन्ग पर्सनेलिटी हैं। फिटनेस और खूबसूरती के मामले में सुष्मिता 43 की उम्र में भी अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। सुष्मिता की लाइफ में नेम- फेम सभी तरह के ऐशो-आराम हैं लेकिन अब तक उन्हें अपना सच्चा हमसफर नहीं मिल सका है। इन दिनों सुष्मिता अपने से 15 साल छोटे मॉडल रोहमान शोल के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इससे पहले भी सुष्मिता कई सेलेब्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं लेकिन कुछ ही समय बाद उनके ब्रेकअप की भी खबरें आती रही हैं। जानिए कौन-कौन हैं वे सेलिब्रेटीज जिन्हें मिला सुष्मिता का प्यार लेकिन नहीं हो पाई किसी से शादी। (All Pics- Social Media)
-
रोहमान शोल से पहले सुष्मिता का अफेयर नामी होटल के मालिक रितिक भसीन के साथ था। दोनों को पिछले साल जहीर और सागरिका की शादी के रिसेप्शन में साथ देखा गया था। दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और बाद में अलग हो गए। फिलहाल दोनों अच्छे दोस्त हैं।
1996 में फिल्म 'दस्तक' की शूटिंग के दौरान सुष्मिता, फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ प्यार में पड़ गई थीं। विक्रम ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि इस अफेयर की वजह से उनका परिवार टूट गया था। विक्रम ने अपने बचपन की दोस्त से शादी की थी और उस दौरान उनकी 2 साल की बेटी भी थी। सुष्मिता के लिए उन्होंने अपने परिवार को छोड़ दिया था और बाद में वे ऐसा करने पर पछताए थे। म भट्ट के साथ प्यार में पड़ गई थीं। विक्रम ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि इस अफेयर कि वजह से उनका परिवार टूट गया था। विक्रम ने अपने बचपन की दोस्त से शादी की थी और उल दौरान उनकी उनकी 2 साल की बेटी भी थी। सुष्मिता के लिए उन्होंने अपने परिवार को छोड़ दिया था और बाद में वे ऐसा करने पर पछताए थे। -
पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी सुष्मिता काफी लंबे समय तक रिश्ते में रहीं।
-
'दूल्हा मिल गया' फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ भी सुष्मिता के अफेयर की खबरें आई थीं। बताया जाता है कि 2010 में मुदस्सर ने सुष्मिता के घर में रहना शुर कर दिया था। लेकिन बाद में इनका रिश्ता टूट गया
सुष्मिता का नाम रेंस्टोरेंट के मालिक संजय नारंग के साथ भी सामने आया। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर संजय नारंग के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बताया था। बताया जाता है कि दोनों ने सगाई भी की थी लेकिन बाद में यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिका। सेलेब्रिटी मैनेजर बंटी सजदेह के साथ भी सुष्मिता के रिश्ते की खबरें आई थीं, लेकिन सुष्मिता को डेट करने के दौरान बंटी दूसरी एक्ट्रेसेस को भी टाइम दे रहे थे। बता दें कि बंटी का नाम नेहा धूपिया और दिया मिर्जा के साथ भी जुड़ चुका है। इन्हीं कारणों से सुष्मिता ने बंटी से ब्रेकअप कर लिया। रणदीप हुड्डा के साथ भी सुष्मिता रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। दोनों ने फिल्म 'कर्मा' और 'होली' की शूटिंग के समय डेटिंग की शुरुआत की थी! तब सुष्मिता का बॉलीवुड में काफी नाम था लेकिन रणदीप की एंट्री हुई थी। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि सुष्मिता अब भी रणदीप की अच्छी दोस्त हैं। 36 साल की उम्र में सुष्मिता 22 साल के बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री को भी डेट कर चुकी हैं। गोवा में एक फैशन शो के दौरान दोनों को रैंप पर साथ वॉक करते देखा गया था। दोनों को कई बार साथ देखा गया। इम्तियाज और सुष्मिता ने अपने रिश्ते को न ही कभी नकारा और न ही स्वीकारा दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे। -
सुष्मिता का नाम अनिल अंबानी के साथ भी जुड़ चुका है। बताया जाता है कि जब अनिल की टीना से शादी की खबरें जारी थीं तभी उन्होंने सुष्मिता को डेट करना शुरू कर दिया था। बाद में पेरेंट्स के कहने पर अनिल ने सष्मिता से दूरियां बनाईं।
-
Hotmail के को-फाउंडर सबीर भाटिया के साथ भी सुष्मिता के रिश्ते की खबर आई थी। बताया जाता है कि भाटिया ने सुष्मिता को 10.5 कैरेट का एक डायमंड का सेट भी उपहार में दिया था।