नेपाल यात्रा पर नॉनवेज खाने की अफवाह को लेकर पहले से चर्चा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से सुर्खियों में आए हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कैलाश मानसरोवर यात्रा की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में उन्होंने कैलास पर्वत के खूबसूरत नजारों को दिखाया है। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए 30 अगस्त शुक्रवार को शाम 5.30 बजे काठमाण्डू पहुंचे थे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल ने कैलास मानसरोवर झील और खूबसूरत प्रकृति की तस्वीरों को पोस्ट कर उन पर कैप्शन दिए हैं। (All Photos- Twitter@RahulGandhi) राहुल ने इस तस्वीर पर लिखा मानसरोवर झील का पानी काफी शांत है और यहां किसी तरह की नफरत नहीं है। यही कारण है कि भारत में इन झीलों के जल को पूजा जाता है। जबकि इस खूबसूरत तस्वीर पर राहुल ने लिखा…The stunning beauty of lake Rakshas Tal. राहुल गांधी ने दो अन्य तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा…एक इंसान तब ही कैलास जाता है जब उसे बुलावा आता है, मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है। राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों से वह स्वयं नजर नहीं आ रहे हैं। राहुल 12 दिन के लिए इस यात्रा पर हैं। वह चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर गए हैं। इस फोटो पर राहुल ने कैप्शन में लिखा..ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतम् गमय। ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥ आपको बता दें कि राहुल गांधी के कैलास मानसरोवर यात्रा लगातार विवादों में हैं। नेपाल के एक स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने नॉनवेज खाया। इसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। हालांकि, जिस होटल में राहुल गांधी ठहरे थे वहां के प्रबंधन ने बताया कि राहुल गांधी ने शाकाहारी खाना खाया है। होटल ने कहा, 'हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उन्होंने मेन्यू में से शुद्ध शाकाहारी भोजन ऑर्डर किया था। नॉनवेज खाने की खबर पूरी तरह से अफवाह है।'
