जाने माने इंग्लिश सिंगर जॉन लेनन के बालों का गुच्छा एक नीलामी में करीब 24 लाख रुपए (35,000 डॉलर) में बिका। डलास में हेरीटेज ऑक्शन के पास लेनन के चार इंच लंबे बालों का गुच्छा था जिसे एक हेयरड्रेसर ने 1967 में 'हाउ आई विन द वॉर' में उनके भूमिका निभाने से पहले काटा था। रिपोर्टों के अनुसार स्मति चिहन वस्तुएं एकत्र करने वाले ब्रिटेन के पॉल फ्रेजर ने सबसे अधिक बोली लगाई। किसी बाल के गुच्छे के लिए 24 लाख रुपए या 35000 डॉलर बड़ी रकम प्रतीत हो सकती है लेकिन जब लेनन से जुड़े स्मति चिहन की बात हो तो यह रकम अधिक नहीं लगती। -
उनकी 1965 की रॉल्स रॉयस फैंटम फाइव कार 22 लाख 30 हजार डॉलर में बिकी थी।
