-
जानवरों की दुनिया आश्चर्यजनक आदतों और अनोखी क्षमताओं से भरी है, लेकिन कुछ जीव अपनी विचित्रता से हर किसी को चौंका देते हैं। ऐसी ही एक अनोखी प्रजाति है हॉर्न्ड लिजर्ड, जिसे कई बार ‘हॉर्न्ड टोड’ भी कहा जाता है। (Photo Source: Pexles)
-
इस छिपकली की सबसे चौंकाने वाली खासियत है—अपनी आंखों से खून को 3 फीट दूर तक फेंक देना! यह सुनने में जितना अजीब लगता है, प्रकृति में उतना ही शानदार और प्रभावशाली रक्षा तंत्र है। (Photo Source: Unsplash)
-
हॉर्न्ड लिजर्ड आंखों से खून कैसे फेंकती है?
जब इस छिपकली पर कोयोट, फॉक्स, या शिकारी पक्षियों जैसे प्रिडेटर्स का खतरा होता है, तो यह एक अनोखी तरकीब अपनाती है। यह अपनी आंखों के पास मौजूद खास साइनस में ब्लड प्रेशर बढ़ा देती है। गर्दन की नसों को सिकोड़कर यह सिर की तरफ जाने वाले खून के प्रवाह को रोकती है। (Photo Source: Freepik) -
इससे आंखों के पास खून का दबाव अचानक बहुत बढ़ जाता है और छोटे रक्तवाहिकाएं फट जाती हैं। इसी दबाव के कारण आंखों के कोनों से खून एक तेज धार की तरह बाहर निकलता है, जो 2–3 फीट तक जा सकता है। (Photo Source: Pexles)
-
यह पूरा प्रोसेस पूरी तरह से छिपकली के नियंत्रण में होता है, और इसे करने के बाद भी उसे कोई स्थायी नुकसान नहीं होता। खून फेंकने के बाद रक्तवाहिकाएं खुद-ब-खुद ठीक हो जाती हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
यह अनोखा रक्षा तंत्र क्यों विकसित हुआ?
हॉर्न्ड लिजर्ड के इस अजीब लेकिन कारगर डिफेंस सिस्टम के दो प्रमुख उद्देश्य हैं—
प्रिडेटर को चौंकाना
खून की अचानक निकली धार शिकारी को कुछ पल के लिए परेशान और भ्रमित कर देती है। इससे छिपकली को भागने का मौका मिल जाता है। (Photo Source: Pexles) -
केमिकल डिटरेंस
कुछ प्रजातियों के खून में ऐसे रसायन पाए जाते हैं जो शिकारी (खासकर कुत्तों और पक्षियों) को बेहद कड़वे या परेशान करने वाले लगते हैं। यह स्वाद या जलन उन्हें छिपकली को छोड़ने के लिए मजबूर कर देती है। (Photo Source: Unsplash) -
सिर्फ खून फेंकना ही नहीं—एक और अनोखी ट्रिक!
शॉर्ट-हॉर्न्ड लिजर्ड में एक और चौंकाने वाली क्षमता होती है— यह अपने शरीर में हवा भरकर उसे दोगुना बड़ा कर सकती है, ताकि शिकारी डर जाए और हमला न करे। (Photo Source: Pexles) -
हॉर्न्ड लिजर्ड कहां पाई जाती है?
ये छिपकलियां मुख्यतः उत्तरी और मध्य अमेरिका में पाई जाती हैं, खासकर शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में— रेगिस्तान, झाड़ीदार इलाके, गर्म, सूखे वातावरण, सबसे प्रसिद्ध प्रजाति में टेक्सास हॉर्न्ड लिजर्ड (Phrynosoma cornutum) शामिल है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: अपने ही बच्चों को खा जाते हैं ये जानवर, कुछ तो अपने भाई-बहन, मां और पार्टनर को भी नहीं छोड़ते)