-
बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने की चाहत हर किसी की होती है। ऐसी ही चाहत सिंघम फिल्म की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के फैंस को बहुत भारी पड़ी। साइबर क्राइम के इस धोखे में उस फैन ने 75 लाख रुपये गंवा दिए। इतने पैसे देने के बावजूद वह काजल से नहीं मिल पाया। (All Pics- Instagram)
-
काजल अग्रवाल का यह फैन तमिलनाडु के रामनाथपुरम शहर का रहने वाला है, जिसका सपना था वो सिंघम एक्ट्रेस से मिले। इस बीच उसकी नजर एक वेबसाइट पर गई जो काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा कर रही थी। इस शख्स ने वेबपेज पर यकीन कर अपनी सारी इनफॉर्मेशन दे दी। बाद में वेबपेज पर 50 हजार रुपए की मांग की गई। उसने दे दिया। कुछ दिन बाद उस वेबपेज ने शख्स को फिर नोटिफिकेशन भेज कर रुपयों की डिमांड की लेकिन काजल अग्रवाल संग मीटिंग की कोई डिटेल्स शेयर नहीं की।
-
बता दें कि इस वेबपेज को कोई क्रिमनल गैंग चला रहा था। बाद में काजल के फैन को अहसास हुआ कि शायद वह गलत चंगुल में फंस गया है इसलिए उसने रुपए देने से इंकार कर दिया। तब क्रिमनल गैंग ने उस शख्स से पर्सनल डाटा में मौजूद उसकी संदिग्ध तस्वीरें लीक करने की धमकी दी। इस डर के कारण उसने तीन किश्तों में कुल 75 लाख रूपए दिए। बाद में तंग आकर उसने अपना घर छोड़ दिया और तनाव में रहने लगा। बाद में घर वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस फैन को कोलकाता की गलियों में पाया। इस शख्स का नाम श्रवण कुमार है और उसने अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई।
बात अगर काजल अग्रवाल के वर्कफ्रंट की करें तो वह इन दिनों Comali, Indian 2 की शूटिंग में बिजी हैं। काजल अग्रवाल साउथ इंडियन सिनेमा के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करती हैं। उन्होंने सिंघम, स्पेशल 26 और दो लफ्जों की कहानी में काम किया है। काजल अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड तस्वीरों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं।