-

कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट से निपटने में देश के 'सामूहिक संकल्प और एकजुटता' को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्ती बुझा दी और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। पीएम की अपील के साथ लगभग पूरा देश एक सुर में खड़ा दिखा। रविवार रात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिनमें बेघरों ने भी अपने 'घरों' में उम्मीद का दीया जला पीएम की अपील का समर्थन किया। (All Photos: Social Media)
-
तस्वीर में एक बुजुर्ग किसी दुकान के बाहर बने फुटपाथ पर दीया जलाए दिख रहा है।
-
इस तस्वीर में सड़क किनारे बनी झुग्गी में एक परिवार है जिसने मोमबत्तियां जला पीएम की अपील में अपनी भागीदारी दिखाई।
-
तस्वीर में सड़क किनारे दो महिलाएं दिख रही हैं जो मोमबत्तियां जला रही हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
-
रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करने वाला एक शख्स अपने रिक्शे पर ही मोमबत्तियां जलाता दिख रहा है।
-
इस तस्वीर में सब्जी बेचने वाला आदमी फुटपाथ पर ही पीएम की अपील का समर्थन करते दिख रहा है।
-
बता दें कि PM मोदी ने राष्ट्र से अपील की थी कि रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद कर दें, और कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाएं।
-
देश के हर तबके के लोगों ने पीएम की अपील का पालन किया। लोगों को उम्मीद है कि वह किसी भी हाल में कोरोना वायरस से उपजे इस मुश्किल समय से पार पा लेंगे।
-
तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला अपने घर की चौखट पर मोमबत्तियां जला रही है। ऐसी तस्वीरों ने सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/coronavirus-lockdown-social-media-get-mad-over-pm-narendra-modi-attire-during-9baje9minute-event/1369819/ “>नॉर्थ का कुर्ता, ईस्ट का गमछा और साउथ की धोती, पीएम के ड्रेसिंग सेंस पर फिदा सोशल मीडिया