-
सिर्फ नौ साल की नन्ही फोटोग्राफर रेजिना वाइली द्वारा खीची गईं वेडिंग पिक्चर्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। स्कॉटलैंड की रहने वाली रेजिना को देश की सबसे छोटी फोटोग्राफर बताया जा रही है। रेजिना के पिता केविन वाइली एक पेशेवर फोटोग्राफर हैं। केविन ने एक शादी के दौरान रेजिना द्वारा ली गई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की। केविन ने बताया कि यह शादी रेजिना का पहला असाइनमेंट था। (Source: KSG Photography )
-
केविन ने फेसबुक पर लिखा, " उसने अपना सेट खुद बनाया। सारा नियंत्रण और निर्णय उसी का था। उसने उस पूरे दिन स्वयं अपनी इच्छा के अनुसार काम किया। " उन्होंने आगे लिखा कि, "उसने मुझ से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं ली।" (Source: KSG Photography )
-
रेजीना और उसकी छोटी बहन कैमरे के साथ ही बड़ी हुई हैं। इसलिए जब उसने सिर्फ तीन साल की उम्र में फोटोग्राफी में रूचि दिखाी तो केविन ने खुशी से उसकी मदद की। केविन लिखते हैं," रेजिना ने सिर्फ 3 साल की उम्र में मेरे कैमरे से पहली पिक्चर ली थी। उसके बाद उसने पिक्चर और कैमरे के बारे सवाल पूछने शुरू कर दिए। सिर्फ 9 साल की उम्र में वो फैशन शो तक शूट कर चुकी है। इसके अलावा उसने माउनटेन बाइक वर्ल्ड कप और लंदन में कलर परेड भी शूट किया है। (Source: KSG Photography)
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
(Source: KSG Photography )
-
-
(Source: KSG Photography )