-
अगर आप बायोलॉजी स्टूडेंट हैं और आपको लगता है कि करियर के लिए सिर्फ MBBS ही एकमात्र रास्ता है, तो दोबारा सोचिए। आज के दौर में बायोलॉजी स्टूडेंट्स के पास कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जो न सिर्फ करियर की दृष्टि से फायदेमंद हैं, बल्कि समाज में अहम योगदान देने का मौका भी देते हैं। आइए जानते हैं MBBS के अलावा बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए 9 बेहतरीन करियर ऑप्शन —
(Photo Source: Pexels) -
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो दंत चिकित्सा में रुचि रखते हैं। इसमें दांतों और मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों का इलाज, सर्जरी और ओरल हेल्थ की देखभाल करना सिखाया जाता है। एक योग्य डेंटिस्ट की आज समाज में भारी मांग है। (Photo Source: Pexels) -
बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
यदि आप आयुर्वेदिक चिकित्सा में रुचि रखते हैं तो BAMS एक शानदार विकल्प है। यह भारत का ट्रेडिशनल मेडिकल सिस्टम है जिसमें नेचुरल मेडिसिन्स और होलिस्टिक हीलिंग मेथड्स पर जोर दिया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm)
फार्मेसी में करियर बनाना चाहते हैं तो B.Pharm कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें दवाइयों की संरचना, उनका डिस्ट्रीब्यूशन और उनके असर के बारे में गहराई से पढ़ाया जाता है। यह कोर्स फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में करियर के रास्ते खोलता है। (Photo Source: Pexels) -
बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
नर्सिंग केवल सेवा नहीं, एक प्रोफेशनल करियर भी है। B.Sc Nursing कोर्स के जरिए आप डॉक्टरों की सहायता करने, मरीजों की देखभाल करने और अस्पतालों में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
बायोटेक्नोलॉजी
बायोटेक्नोलॉजी एक तेजी से उभरता क्षेत्र है जिसमें बायोलॉजी की टेक्निक्स का उपयोग औषधि, कृषि और पर्यावरण सुधार में किया जाता है। इस क्षेत्र में शोध और विकास की असीम संभावनाएं हैं। (Photo Source: Pexels) -
माइक्रोबायोलॉजी
इस कोर्स में माइक्रोआर्गेनिज्म्स (जैसे बैक्टीरिया, वायरस, फंगस आदि) के अध्ययन पर ध्यान दिया जाता है। यह कोर्स रिसर्च, हेल्थकेयर, फूड इंडस्ट्री और फार्मा कंपनियों में करियर बनाने का अवसर देता है। (Photo Source: Pexels) -
फॉरेंसिक साइंस
अगर आपको साइंस और क्राइम की दुनिया में दिलचस्पी है तो फॉरेंसिक साइंस एक रोमांचक करियर हो सकता है। इसमें क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा करने और उनकी साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन करने की ट्रेनिंग दी जाती है। (Photo Source: Pexels) -
बैचलर ऑफ वेटरिनरी साइंस (BVSc)
जानवरों से प्रेम करने वालों के लिए यह आइडियल कोर्स है। इसमें पशुओं के इलाज, देखभाल और उनके स्वास्थ्य से संबंधित नॉलेज दिया जाता है। आप वेटरिनरी डॉक्टर बनकर क्लीनिक या सरकारी संस्थाओं में काम कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
BPT कोर्स फिजिकल डिसऑर्डर्स या चोट के बाद रिहैबिलिटेशन और शरीर की गतिशीलता को सुधारने के लिए जरूरी टेक्निक्स सिखाता है। फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका मरीजों को एक्टिव लाइफ में लौटाने में अहम होती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: ये कोई टोटका नहीं, घर-दुकान के बाहर नींबू-मिर्च टांगने का क्या है असली लॉजिक, जानिए इस अंधविश्वास के पीछे की पूरी सच्चाई)