-
86th Indian Air Force day: भारतीय वायुसेन के लिए 8 अक्टूबर का दिन बेहद गौरवशाली है। आज भारतीय वासुनेना अपना 86वां ''इंडियन फोर्स डे'' सेलिब्रेट कर रही है। गाजियबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर आज के दिन जहां एक ओर भारतीय वायुसेना के जवान तरह-तरह के करतब दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सेना के लड़ाकू विमानों ने भी अपनी ताकत दिखाई। साल में सेना के जवानों और लड़ाकू विमानों के ऐसे करतब सिर्फ आज यानी 8 अक्टूबर के दिन ही देखने को मिलते हैं। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से सेना के जवान एयरफोर्स डे के लिए खास रिहर्सल कर रहे थे, ताकि स्थापना दिवस के दौरान देशवासियों को अपनी ताकत दिखा सकें। इस दिन न सिर्फ वायुसेना बल्कि हर वो शख्स गौरवान्वित महसूस करता है जिसे अपने देश से बेहद प्रेम है। 86वें एयरफोर्स डे के दिन सचिन तेंदुलकर भी हिंडन एयरबेस पहुंचे। इस दौरान वायुसेना से जुड़े तमाम ऑफीसर्स भी मौजूद रहे। (All Photos- PTI)
परेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई, तेजस, ग्लोबमास्टर जैसे एयरक्राफ्ट अपनी ताकत दिखाई। इनके अलावा रेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट ने अपनी ताकत दिखाई। 86वें भारतीय वायुसेना दिवस के दौरान परेड में 44 ऑफिसर और 258 वायुसैनिक ने भाग लिया। इनमें महिलाओं की ताकत भी देखने को मिली। -
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी। इसके बाद से यह गौरवशाली दिन हर साल मनाया जाने लगा।
सेना के पहले दस्ते का गठन 1 अप्रैल 1933 को हुआ था, 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था। -
इसके बाद से भारतीय सेना में जवानों और लड़ाकू विमानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
-
फुल ड्रेस रिहर्सल में भारतीय वायुसेना के जवानों की एयर वॉरियर ड्रिल टीम ने राइफल के जरिए ऐसा समन्वय दिखाया कि सभी की आंखें चकाचौंध हो गईं।
-
हिंडन एयरबेस पर आसमान में अपनी ताकत दिखाते C-17 ग्लोबमास्टर III (C) और सुखोई सुखोई Su-30 लड़ाकू विमान।
-
इंडियन एयरफोर्स डे की शुरुआत जवानों की परेड से हुई। इस दौरान आकाशगंगा टीम के पैरा जंपर्स ने अपनी ताकत दिखाई। जैसे ही आकाश गंगा के पैराजंपर 8000 फीट की ऊंचाई से कूदे जिसे यहां मौजूद दर्शक देखकर दंग रह गए।
पहले आकाश गंगा की टीम परेड ग्राउंड पर आई और बाद में अपना करतब दिखाकर यहां आए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर वापस गई। यहां मौजूद दर्शकों ने भी इन जवानों को खड़े होकर सैलूट किया। -
इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शिरकत की।
-
आकाश गंगा के बाद आसमान में सूर्य किरण जेट ने अपना जलवा दिखाया।
-
इस दौरान नौ हॉक विमानों से लैश कलरफुल सूर्यकिरण और ध्रुव हेलीकॉप्टर की उड़ान के दृश्य से मानो आसमान की रंगत में चार लगा लग गए हों। जितने अनोखे ये हेलीकॉप्टर करतब दिखाते हैं उतनी ही खूबसूरत इनकी बनावट भी दिखी।
-
एयर शो में वायुसेना के सारंग हेलीकॉप्टर के करतब भी दर्शक इस खास दिन ही देख पाते हैं। जब सारंग की टीम आसमान में अपने करतब दिखाती है तो देशवासियों को लगता है कि हम किसी से कम नहीं है। आसमान में सारंग ने बेहद मनमोहक प्रदर्शन किया।
सारंग एरोबेटिक टीम आसमान में तमाम तरह की कलाबाजियां दिखाई, जिसे देख यहां मौजूद सभी दर्शक दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गए। सारंग की टीम की बिगुल बजते ही आसमान में टिकीं रही दर्शकों कि निगाहें। -
सारंग की टीम का प्रदर्शन देखने के लिए हर साल इस दिन दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। आसमान में तिरंग के रंगों को बिखेरने वाली सारंग की टीम का प्रदर्शन हर कोई अपने कैमरे में संजोकर रखना चाहता है।
-
आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने तरह-तरह की युद्ध कला का प्रदर्शन किया।
-
बता दें ये वही कि लड़ाकू विमान हैं जो हमारे देश की रक्षा करते हैं और जरूरत पड़ने पर सामने वाले दुश्मनों की ताकत को छंद मिनटों में ध्वस्त कर देते हैं।
-
आसमान में अपने करतब दिखाती सूर्य किरण की टीम।
