
बॉलीवुड की एक्शव, थ्रिलर, ड्रामा, देशभक्ति से लेकर कॉमेडी जैसी फिल्मों में हर तरह की भूमिका में फिट होने वाले अक्षय कुमार का नाम ऐसे ही खिलाड़ी नहीं है बल्कि वे वास्तविक में खिलाड़ी है। बॉलीवुड में भले ही शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता हो लेकिन वास्तविकता में देखा जाए तो किंग ऑफ रोमांस का असली मजा हमारे खिलाड़ी अक्षय ने लिया है। आज हम अक्षय की जवानी के उन दिनों के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जब खिलाड़ी एक नहीं बल्कि कई बॉलीवुड हसीनाओं को डेट किया करते थे। जानिए कौन-कौन हैं वे हसीनाएं जिनसे खिलाड़ी का नाम जुड़ा और किस-किस के लिए अक्षय सीरियस हुए और बाद में तन्हा छोड़कर चले गए। -
अक्षय कुमार संग पूजा बत्रा।
-
Jaikishan, Waqt Humara, Dil ki baazi, Barood और Khiladi जैसी फिल्मों की को-स्टार आयशा जुल्का के साथ भी अक्षय कुमार का नाम जुड़ा। इन फिल्मों के जरिए दोनों को बॉलीवुड में कामयाबी हासिल हुई। एक साथ फिल्मों में सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते-करते दोनों रियल लाइफ में भी काफी नजदीक आए, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिका। 90 के दशक में दोनों का काफी सिजलिंग कैमेस्ट्री थी।
अक्षय की लाइफ में जुल्का के बाद हुई रवीना टंडन की एंट्री। Dava, Khilayidon ka Khiladi, Policee Force, Mohara और Kimat जैसी फिल्मों में एक साथ काम करने वाले अक्षय और रवीना को फैंस आज भी एक साथ देखना चाहते हैं। लेकिन रेखा की एंट्री होते ही अक्षय ने रवीना से गुडबाय बोल दिया। मोहरा से ये जोड़ी काफी हिट हुई। रवीना ने अक्षय को काफी बुरा भला कहा लेकिन खिलाड़ी ने चुपचाप सुनकर दूसरी ओर खुद को टर्न कर लिया। अक्षय से ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन काफी डिप्रेशन में थीं। अक्षय का नाम अपने से सीनियर एक्ट्रेस रेखा के साथ भी जुड़ा था। रेखा और अक्षय खिलाड़ियों का खिलाड़ी के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। उन दिनों रेखा अक्षय की स्टंटबाजी और इश्क मिजाजी की कायल थीं। वे अक्षय के काफी करीब थीं, बाद में रवीना ने उन्हें काफी कुछ कहा। Dhadkan, Insaf, Me khiladi Tu anadi और Janwar जैसी फिल्मों में शिल्पा के साथ काम करके खिलाड़ी का दिन उन पर आया। दोनों का रिलेशनशिप काफी सीरियस था। लेकिन इसके बाद उन्होंने जब ट्विंकल को देखा तो शिल्पा से अपनी नजरें रुक्शत कर लीं। -
ट्विंकल खन्ना से अक्षय ने शादी के लिए प्रपोज किया। मेला के दौरान अक्षय से ट्विंकल ने एक शर्त रख दी कि अगर उनकी फिल्म मेला हिट जाती तो वे शादी नहीं करेंगी और फ्ल़प जाती तो हां कर देंगी। लिहाजा बाद में हुआ वही। लेकिन खिलाड़ी अक्षय का दिल शादी के बाद भी दूसरी एक्ट्रेस के लिए धड़कता रहा।
-
Andaaz, Aitraaz, Jaane khan se Ayi hai, Mujse Shadi Karogi, Dostana 2 में अक्षय ने प्रियंका के साथ काम किया। तब खिलाड़ी की शादी हो चुकी थी। दोनों के बीच की बढ़ी नजदीकियों को लेकर ट्विंकल खन्ना ने आगे से प्रियंका के साथ काम करने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय को प्रियंका से डेट करने के लिए ट्विंकल ने उन्हें थप्पड़ भी मारा था।
-
Namaste London, Welcome, Singh is King जैसी फिल्मों में कैटरीना के साथ कम कर चुके अक्षय का नाम उनके साथ भी जुड़ा।