-
अधिकतर कॉमर्स के छात्र ग्रेजुएशन के बाद नौकरी की तलाश में निकल पड़ते हैं। कई बार काफी कम तनख्वाह पर नौकरी करनी पड़ती है। लेकिन ये सात ऐसे कोर्सेस हैं जो आपको अच्छी तनख्वाह दिलाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से कोर्स हैं? (Photo: Pexels)
-
1- चार्टर्ड अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट (CAIA)
CAIA कोर्स खास तौर पर अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट (जैसे हेज फंड, प्राइवेट इक्विटी) में करियर बनाने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फाइनेंस इंडस्ट्री में इसकी भारी डिमांड रहती है। ग्रेजुएशन स्नातक के बाद ये कोर्स कर सकते हैं जिसे पूरा करने में 12 से 18 महीने का समय लगता है। (Photo: Pexels) -
सैलरी और पद
इस कोर्स को पूरा करने के बाद 8 से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष की सैलरी मिल सकती है। अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट, हेज फंड मैनेजर, प्राइवेट इक्विटी एनालिस्ट और पोर्टफोलियो मैनेजर जैसे पदों पर नौकरी लग सकती है। (Photo: Pexels) -
2- फाइनेंशियल मॉडलिंग और वैल्यूएशन
कॉमर्स के छात्रों के करियर को फाइनेंशियल मॉडलिंग और वैल्यूएशन का कोर्स बूस्ट कर सकता है। 3 से 6 महीने में पूरा होने वाले इस कोर्स को करने के बाद 8 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष पर नौकरी लग सकती है। (Photo: Pexels) 6 महीने वाले 5 कोर्स जो दिला सकते हैं High Salary जॉब्स, नौकरी के साथ भी कर सकते हैं -
3- फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (FRM)
फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (FRM) का कोर्स 2-3 वर्ष का होता है। इस कोर्स के बाद सैलरी 6 से 9 लाख रुपये प्रति वर्ष मिल सकती है। (Photo: Pexels) -
4- प्रोफेशनल रिस्क मैनेजर (PRM)
प्रोफेशनल रिस्क मैनेजर एक हाई लेवल रिस्क मैनेजमेंट कोर्स है जिसकी अवधि 6 से 9 महीने की होती है। स्नातक के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं। इसे करने के बाद सालाना 8 से 16 लाख का पैकेज मिल सकता है। (Photo: Pexels) -
5- चार्टर्ड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फाइनेंस कोर्स में से एक चार्टर्ड फाइनेंशियल प्लानर कोर्स भी है। इसे करने में 6 से 24 महीने का समय लग सकता है। इसे 12वीं पास के बाद भी कर सकते हैं। सालाना पैकेज 5 से 9 लाख रुपये तक का हो सकता है। (Photo: Pexels) -
6- NISM और NCFM सर्टिफिकेशन
शेयर बाजार और फाइनेंशियल मार्केट की कोर जानकारी के लिए NISM और NCFM सर्टिफिकेशन का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स 2 से 3 महीने में पूरा हो सकता है। इसमें सालाना पैकेज 4 से 10 लाख तक का मिल सकता है। (Photo: Pexels) -
7- चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) कोर्स ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। हालांकि, इसकी अवधि 2-3 वर्ष की होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद 12 से 18 लाख प्रति वर्ष पैकेज पर नौकरी लग सकती है। (Photo: Pexels) -
जॉब रोल
इस कोर्स को पूरा करने के बाद पोर्टफोलियो मैनेजर, रिसर्च एनालिस्ट, रिस्क मैनेजर, कॉरपोरेट फाइनेंशियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट जैसे अन्य पदों पर नौकरी लग सकती है। (Photo: Pexels) 12वीं बाद जरूर कर लें कम्प्यूटर का यह कोर्स, आईटी सेक्टर ही नहीं सरकारी नौकरी में भी है काफी डिमांड