-
Prabhas : महंगी घड़ियों का क्रेज देश-दुनिया के तमाम सेलिब्रिटीज में देखने को मिलता है। क्रिकेटर हों, एक्टर हों चाहे फिर कोई बड़ा बिजनेसमैन, भारत में भी महंगी लग्जरी घड़ियों के शौकीन मौजूद हैं। एक्टर्स की बात करें तो साउथ के 'बाहुबली' प्रभास घड़ियों के मामले में भी बाहुबली हैं। उनका घड़ियों का कलेक्शन किसी को भी हैरान कर सकता है। आइए डालें प्रभास के वॉच कलेक्शन पर एक नजर(All Photos: Social Media):
-
प्रभास के पास Hublot Sang Bleu All Black घड़ी है। इस घड़ी की कीमत12 से 15 लाख के बीच है। इस लिमिटेड एडिशन घड़ी के पूरी दुनिया में सिर्फ 200 पीस ही बने हैं। प्रभास के पास उन 200 में से एक है।
-
प्रभास के पास Hublot की ही Big Bang Sang Bleu All White भी है। इसी कीमत 13 लाख रुपए बताई जाती है।
-
प्रभास की Bell & Ross BR 03-92 की मार्केट प्राइस 3 लाख 75 हजार रुपए के करीब है।
-
प्रभास के पास 3 लाख 70 हजार रुपए की कीमत वाली Louis Vuitton Tambour Regatta Navy घड़ी भी है।
-
प्रभास रॉलेक्स की घड़ियां भी रखते हैं। उनके पास Rolex Cosmograph Daytona 18CT Gold Case जो 27 लाख रुपए की आती है।
-
प्रभास के पास 28.57 लाख की Rolex Yachtmaster II In Gold भी है।
-
सोर्स: Mensxp.com