
मानसून सीजन आते ही हमारी सबसे बड़ी चुनौती होती है कि स्मार्टफोन को किस तरह प्रोटेक्ट किया जाए। आजकल हर किसी के पास महंगे स्मार्टफोन होते हैं, जाहिर है इनकी सुरक्षा की फिक्र सबसे पहले होगी। यहां आपको बताएंगे 5 तरीके जिनसे आपने स्मार्टफोन को मानसून सीजन में रख सकते हैं प्रोटेक्ट और उठा सकते हैं बारिश का पूरा मजा। 1. सेल्फी स्टिक- अगर मानसून सीजन में बाहर हैं तो साथ में सेल्फी स्टिक रख लें। क्या पता कब नहाने का मूड कर जाए और ऐसे में शानदार तस्वीरें तो बनती ही हैं। इसके अलावा साथ में 3 इन वन लैंस किट भी रख सकते हैं, जो वाइड एंगल में तस्वीरें ले पाएगा। 2. वॉटरप्रूफ केस- नॉर्मल फोन कवर में थोड़े पैसे और डालकर वॉटरप्रूफ केस खरीद सकते हैं, जो फोन को भीगने से बचा लेगा। वॉटरप्रूफ केस हर स्मार्टफोन के लिए अलग से तैयार किए जाते हैं, जो पोर्ट्स में भी पानी घुसने से रोक देते हैं। 3. सॉलिड टेम्पर्ड ग्लास- हवा में नमी के कारण अक्सर हाथ से फोन फिसल जाते हैं। अगर फोन गलती से फ्लोर पर गिर जाएं तो स्क्रीन टूट सकती है। स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए साथ ही स्क्रैच से भी दूर रखने के लिए अच्छे टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करें। 4. वॉटरप्रूफ पावरबैंक- पावरबैंक का इस्तेमाल भी अब काफी चलन में है। इससे आप जहां चाहें अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसलिए बारिश के दिनों में वॉटरप्रूफ पावरबैंक का इस्तेमाल करें। 5. ब्लूटूथ हेडसेट- बारिश में अक्सर फोन पर बात करते वक्त वह भीग सकता है। इससे बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है ब्लूटूथ हेडसेट का इस्तेमाल करें।