Houseful 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म 'हाउसफुल 3' के लिए दर्जनों कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके अक्षय कुमार से ट्रेनिंग ली है। इस फिल्म में जैकलीन कॉमेडी करती नजर आएंगी। बता दें कि जैकलीन ने अक्षय से ही ट्रेनिंग लेने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि फिल्म में वे अक्षय के अपोजिट हीरो भी हैं और ट्रेनर भी हैं। आपको बता दें कि जैकलीन ने इससे पहले अक्षय के साथ ब्रदर्स भी की थी। साजिद नाडियाडवाला निर्मित हाउसफुल 3 में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नाडीस के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन की भी अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 3 जून को रिलीज हो रही है। Udta Punjb: अपनी फिल्मों में हमेशा से ग्लैमरस एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग मूवी 'उड़ता पंजाब' में एकदम रफ लुक में नजर आएंगी। ड्रग कल्चर को सामने लेकर आने वाली फिल्म में आलिया एक बिहारी लड़की की भूमिका निभाएंगी। फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया एकदम गांव की छोरी के लुक में हैं। फिल्म में आलिया के अलावा करीना और शाहिद भी नजर आएंगे। अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोशांज भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है। -
Raman Raghav 2.0: 1960 के दशक में मुंबई के फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों के लिए मौत पर बनी साइको किलर रमन राघव की कहानी 24 जून को रिलीज होने वाली है। अपनी फिल्मों में नए प्रयोगों के लिए पहचान बना चुके अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' में थियेटर के जबर्दस्त कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है इसमें नवाजुद्दीन ने मनोरोगी राघव के किरदार की जीवंत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नवाजुद्दीन ने इसे अब तक का अपना सबसे मुश्किल रोल बताया है।
-
TE3N: बॉलीवुड में जल्द की अमिताभ बच्चन अभिनीत थ्रिलर फिल्म 'तीन' है रिलीज होने वाली है। फिल्म में अमिताभ के अलावा विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। 'तीन' फिल्म को कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनाया गया है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बुलेट पर नजर आ रहे हैं तो अमिताभ बच्चन स्कूटर पर बैठे दिखाई दिए हैं। यह फिल्म 10 जून 2016 को रिलीज होगी। आपको बता दें कि विद्या बालन सुजॉय घोष के साथ पहले भी 'कहानी' फिल्म में काम कर चुकी हैं।
Cabaret: ऋचा चड्डा अभिनीत फिल्म कैबरेट एक साहसी लड़की की कहानी है जिसकी यात्रा झारखंड के एक छोटे से गांव से शुरू होती है। जहां पर उसके एक दर्दनाक हादसा होता है। इसके बाद वह किसी की तलाश में मुंबई आ जाती है। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे न्यूकमर फिल्मकार कौस्तव नारायण नियोगी ने कहा कि यह फिल्म भारतीय महिलाओं के साहस को सलाम करती है। पूजा भट्ट द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, गुलशन देवैया और एस. श्रीसंत प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वैस तो फिल्म के निर्देशख नियोगी हैं लेकिन वे इसका श्रेय पूजा भट्ट को देना चाहते हैं। क्योंकि पूजा ने उन्हें डायरेक्शन में आने के लिए प्रेरित किया है।