-
ट्रैफिक जाम भले ही हमें परेशान कर दे, लेकिन दुनिया में कुछ सड़कें इतनी खतरनाक हैं कि यहां जरा-सी चूक का मतलब सीधी मौत हो सकता है। ये सड़कें किसी एडवेंचर से कम नहीं, जहां ड्राइविंग करना किसी बहादुरी से कम नहीं है। आइए जानते हैं दुनिया की 5 सबसे खतरनाक सड़कों के बारे में, जहां चलने से पहले लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
इबार्स्का मैगिस्ट्राला (सर्बिया) – ‘ब्लैक हाईवे’ जहां हर साल कई लोग मरते हैं
सर्बिया की इबार्स्का मैगिस्ट्राला (Ibarska Magistrala) को ‘ब्लैक हाईवे’ भी कहा जाता है, क्योंकि यह सड़क बेहद खतरनाक है और यहां हर साल कई दुर्घटनाएं होती हैं। (Photo Source: Pexels) -
यह सड़क काफी व्यस्त रहती है और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की वजह से यहां सड़क हादसों की संख्या बहुत ज्यादा है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की वजह से इसे यूरोप की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक माना जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
क्यों खतरनाक है?
बहुत ज्यादा ट्रैफिक, ओवरस्पीडिंग और खतरनाक मोड़, और तेज रफ्तार से आने वाली गाड़ियां अक्सर नियंत्रण खो देती हैं। (Photo Source: Pexels) -
जेम्स डाल्टन हाईवे (अमेरिका) – बर्फ से ढका मौत का रास्ता
अमेरिका के अलास्का में स्थित ‘जेम्स डाल्टन हाईवे’ (James Dalton Highway) दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। यह सड़क इतनी ठंडी और बर्फीली होती है कि यहां गाड़ी चलाना जान जोखिम में डालने जैसा है। (Photo Source: Pexels) -
यह सड़क अलास्का के बर्फीले इलाकों से होकर गुजरती है और यहां हर समय भारी बर्फबारी और तूफान का खतरा बना रहता है। यहां सड़क पर कहीं भी फिसलने से सीधा हादसा हो सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
क्यों खतरनाक है?
कड़ाके की ठंड और बर्फीले तूफान, पूरी सड़क बर्फ से ढकी रहती है, जिससे गाड़ियां फिसल सकती हैं, और आसपास कोई सुविधा नहीं, दुर्घटना होने पर मदद मिलने की संभावना बहुत कम। (Photo Source: Pexels) -
कीलोंग-किश्तवाड़ रोड (भारत) – एक गलती और सीधा खाई में गिरने का खतरा!
भारत की सबसे खतरनाक और जानलेवा सड़कों में से एक, कीलोंग-किश्तवाड़ रोड(Keylong Kishtwar Road) एक संकरी और खड़ी चढ़ाई वाली सड़क है, जो पहाड़ों के किनारे से होकर गुजरती है। इस सड़क पर चलते हुए अगर जरा भी गलती हुई, तो नीचे गहरी खाई में गिरने का खतरा रहता है। (Photo Source: Pexels) -
बीबीसी (BBC) के अनुसार, यह सड़क इतनी जोखिमभरी है कि यहां चलना किसी डेथ रोड पर चलने जैसा महसूस होता है। यहां न कोई सुरक्षा रेलिंग है और न ही कोई बैरियर, जो इसे और भी खतरनाक बनाता है। बारिश और बर्फबारी के दौरान यह सड़क बेहद फिसलन भरी हो जाती है, जिससे हादसे होने की संभावना और बढ़ जाती है। (Photo Source: Pexels)
-
क्यों खतरनाक है?
बेहद संकरी सड़क, बर्फबारी और बारिश के कारण कीचड़ और फिसलन, और बिना गार्ड रेल की सड़क जिसकी वजह से वाहन सीधे खाई में गिर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
स्किपर्स कैन्यन रोड (न्यूजीलैंड) – जहां चलने से पहले लेना पड़ता है परमिट!
न्यूजीलैंड की स्किपर्स कैन्यन रोड (Skippers Canyon Road) दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। यह सड़क गोल्ड रश (Gold Rush) के दौरान बनाई गई थी, लेकिन आज भी इसे बेहद जोखिमभरा और खतरनाक माना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
इस सड़क पर चलना इतना खतरनाक है कि यहां बिना स्पेशल परमिट के गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं होती। यहां तक कि बीमा कंपनियां भी इस सड़क पर होने वाले हादसों का खर्च नहीं उठातीं। (Photo Source: Pexels)
-
क्यों खतरनाक है?
सड़क इतनी संकरी है कि दो गाड़ियां एक साथ नहीं चल सकतीं, पहाड़ों से गिरती चट्टानें रास्ता रोक सकती हैं. और बारिश के समय सड़क पूरी तरह कीचड़ में बदल जाती है। (Photo Source: Pexels) -
ट्रांसफागरासन हाईवे (रोमानिया) – खतरनाक मोड़ और खड़ी चढ़ाई!
रोमानिया का ट्रांसफागरासन हाईवे (Transfăgărășan Highway) अपनी खतरनाक चढ़ाई और तीखे मोड़ों के लिए जाना जाता है। यह सड़क बुसेगी माउंटेन रेंज से होकर गुजरती है और लगभग 2,042 मीटर (6,700 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। (Photo Source: Pexels) -
यह सड़क इतनी खतरनाक है कि यहां थोड़ी-सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। यहां के खतरनाक मोड़ और संकरे रास्ते ड्राइवरों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। (Photo Source: Pexels)
-
क्यों खतरनाक है?
खड़ी चढ़ाई और तीखे मोड़, ठंड के मौसम में सड़क पूरी तरह बर्फ से ढक जाती है, और घुमावदार सड़क पर ब्रेक लगाना मुश्किल। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: लिफ्ट में सफर करते समय रहें सावधान, जानिए इसमें होने वाले 12 खतरे और उनसे बचने के उपाय)