-
कहते हैं प्यार कभी भी कहीं भी हो जाता है। प्यार होने के लिए तो एक नजर भी काफी होती है। इस नजर के हमारे कुछ राजनेता भी 'शिकार' हो चुके हैं। जी हां राजनीति के मैदान में सियासत करने वाले बहुत से ऐसे नेता हैं जिन्हें पहली नजर में प्यार हो गया। देखते ही देखते वो अपना दिल दे बैठे। धीरे-धीरे जाति-धर्म की दीवारों को धता बताते हुए इनका प्यार परवान चढ़ा और आज वो पति-पत्नी के पवित्र बंधन को खूबसूरती से जी रहे हैं। ऐसे दंपतियों में से किसी की लव स्टोरी बस से शुरु हुई तो किसी की ट्रेन से, किसी को यूनिवर्सिटी क्लास में हमसफर मिला तो किसी को पार्टी फंक्शन में।
-
शाहनवाज हुसैन-रेनू: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रेनू से लव मैरिज की है। दोनों की मुलाकात दिल्ली की डीटीसी बस में हुई थी। रोजाना बस में दोनों की मुलाकात होती। उन्हीं मुलाकातों ने इतना करीब ला दिया कि आज दोनों पति-पत्नी हैं। (Photo- Facebook/Renu Hussain)
सुशील मोदी-जेस्सी जॉर्ज: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने जेस्सी जॉर्ज से शादी की है। पटना विश्वविद्यालय में एबीवीपी के महासचिव रहते हुए सुशील मोदी एक बार ट्रेन से कहीं जा रहे थे। ट्रेन में उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई जिसका नाम जेस्सी जॉर्ज था। ट्रेन के डिब्बे से जो मुलाकातों और बातों का सिलसिला शुरु हुआ वो दोनों को शादी के पाक बंधन तक ले गया। (Photo-PTI) उमर अबदुल्ला-पायल पायलट: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अबदुल्ला ने दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट की बेटी पायल से प्रेम विवाह किया है। 90 के दशक के शुरुआत में किसी फंक्शन में शिरकत करने उमर दिल्ली के ओबरॉय होटल पहुंचे थे। वहीं उनकी नजर पायल पायलट से टकराई। वहीं से इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई और 1994 में दोनों ने शादी रचा ली। (Photo-PTI) -
मनीष तिवारी- नाजनीन: पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी प्रेम विवाह किया है। मनीष तिवारी की पत्नी का नाम नाजनीन है। 1989 में जब मनीष तिवारी एनएसयूआई के प्रेसीडेंट हुआ करते थे तभी नाजनीन मुंबई में वीमेन विंग की प्रेसीडेंट थीं। पार्टी की मीटिंग्स के दौरान ही दोनों के बीच प्यार पनपा जो 1996 में जाकर शादी में तब्दील हो गया। (Photo-Social Media)
-
मुख्तार अब्बास नकवी- सीमा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं। उनकी पत्नी का नाम सीमा है। सीमा संग मुख्तार ने प्रेम विवाह किया है। दोनों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान प्यार हुआ। यूनिवर्सिटी क्लास से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई तो 1983 में प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी रचा ली। (photo-Social Media)