-

बॉलीवुड एक्ट्रेस में जहां बिपाशा बसु, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, अमीषा पटेल, भाग्यश्री अपने वर्कआउट के वीडियो को शेयर कर लाइमलाइट में रहती हैं तो वहीं अभिनेताओं में सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन, राहुल देव और अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। सेलेब्रिटी और खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए योग करने के अलावा जिम में भी घंटों पसीना बहाते हैं। स्टार्स के वीडियो देखकर आम यंगस्टर्स भी उनसे प्रेरणा लेकर खुद को फिटनेस फ्रीक बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं बात अगर देश के राजनेताओं की करें तो वे भी फिटनेस के मामले में इन सेलेब्स से कम नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं कि वह खुद को फिट रखने के लिए डेली वर्कआउट करते हैं। लेकिन पीएम मोदी के अलावा भी कई नेता ऐसे हैं जो फिटनेस के मामले में अच्छे- अच्छों को टक्कर दे सकते हैं। सेलेब्स की तरह ये नेता भी अपने वर्कआउट के वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं। जहां पर आप इन नेताओं को उनकी राजनीतिक लाइफ से हटकर देख पाएंगे। (All Photos instagram)
-
मोदी सरकार के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजनीति में आने से पहले एक आर्मी ऑफिसर और खिलाड़ी रह चुके हैं। राठौड़ अपने इंस्टाग्राम पर युवाओं को न सिर्फ फिटनेस की टिप्स देते दिखते हैं बल्कि वह चैलेंज भी करते हैं। गौरतलब है कि खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने बीते साल 'हम फिट तो इंडिया फिट' पर एक फिटनेस चैलेंज चलाया था, जिसके बाद तमाम बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स ने भी उनके चैलेंज को स्वीकार किया था। राठौड़ के एक्सरसाइज वीडियो देखकर अच्छे-अच्छों की दम निकल जाएगी।
-
बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू पार्टी के जाने-माने नेता हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। रिजिजू ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक्सरसाइज करते हुए तमाम वीडियो शेयर किए हैं। 46 साल के रिजिजू नए भारत की परिकल्पना करते एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं…''मेरे युवा दोस्तों नशे से दूर रहिए और फिट रहिए और नरेंद्र मोदी के सपने नया भारत के सपने को साकार कीजिए। वो संदेश देते हुए युवाओं से कहते हैं सिर्फ 30 मिनट की एक्सरसाइज आपको कई बीमारियों से दूर रखता है।'' रिजिजू जिम में वर्कआउट के अलावा मैदानों में साइकल भी चलाते हैं।
फिटनेस के मामले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी भी पीछे नहीं हैं। राहुल राजनीतिक चुनावी रैलियों के दौरान भी अपने वर्कआउट को जारी रखते हैं। वह भी घंटों जिम में एक्सरसाइज करते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि राहुल गांधी मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं। द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एमके स्टालिन भी फिटनेस फ्रीक हैं। एक वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा…'Never Give up'' वह जिम में बड़े-बड़े बजनी डंबल लेकर एक्सरसाइज करते हैं। -
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी फिटनेस फ्रीक हैं। डेली वह सुबह के 3 बजे उठते हैं और ध्यान करते हैं। इसके बाद वह वह योग करते हैं। बीते साल योगी के योग को देखकर बाबा रामदेव ने कहा था कि..''इनका तन बेहद लचीला है और मन हटीला है।'' रामदेव ने योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ा कर्मयोगी बताया था। वह किसी भी तरह का योग कर सकते हैं।