-
पिछले दिनों कई फिल्म स्टार्स शादी के बंधन में बंधे। फिर चाहे वे टीवी स्टार्स हों या बॉलीवुड सितारे। रणवीर ने दीपिका संग तो नेहा धूपिया ने अंगद बेदी के साथ सात फेरे लिए। लेकिन बी-टाउन में बहुत से सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपने अपोजिट स्टार्स संग कई दफा लिपलॉक और इंटीमेंट सीन दिए लेकिन असलियत में उनके अंदर ऐसी फीलिंग्स उसके लिए जागी जो इस तरह की सीन्स की शूटिंग करवाते रहे। यानी उन्हें प्यार हुआ अपने डायरेक्टर से। इस लिस्ट में वैसे तो तमाम सितारे हैं लेकिन कुछ कपल्स ज्यादा ही सुर्खियों में रहे। जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर से रचाई शादी और लिए सात फेरे।
-
महेश भट्ट का रिश्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस परबीन बॉबी और किरण भट्ट के साथ भी रहा। लेकिन बाद में फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट उस दौर की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस सोनी राजधान को भी वह दिल दे बैठे। सोनी और महेश की दो बेटिया हैं शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट।

रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड को तमाम हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने गोविंदा, सलमान, शाहरुख जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया है लेकिन उनके दिल में जगह बना पाए फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा। रानी और आदित्य की शादी काफी सुर्खियों में रही। फिलहाल दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका नाम आदिरा है। -
उदिता गोस्वामी काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और अपनी मैरिड लाइफ जी रही हैं। उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर मोहित से 9 साल रिलेशनशिप के बाद 2013 की थी। मोदी और उदिता एक बेटी देवी सूरी के पेरेंट्स हैं।
-
साथ-साथ चश्मे बद्दूर, रंग बिरंगी, एन एच 10 जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस दीप्ती नवल ने फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर प्रकाश झा से शादी की है। दो मुलाकातों में ही दोनों के दिल एक दूसरे के लिए धड़कने लगे थे और दोनों ने बिना देर किए हुए शादी की थी। हालांकि 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम दिशा झा है। प्रकाश झा भले ही एक छत के नीच न रहते हों लेकिन दिशा के साथ दोनों का प्यार बराबर है।

सोनाली बेंद्रे वैसे तमाम एक्टर्स के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते दिखीं लेकिन शादी उन्होंने फिल्म डायरेक्टर गोल्डी बहल से की। गोल्डी ने फिल्म अंगारे, बस इतना सा ख्वाब है, आई, मी और मैं जैसे कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं। सोनाली और गोल्डी का एक बेटा है जिसका नाम रणवीर है। दोनों की मुलाकात फिल्म Naaraaz के सेट पर हुई थी।