-
महिलाओं के जीवन में एक उम्र के पड़ाव पर मां बनना हर औरत का एक सपना होता है। प्रग्नेंसी की अवस्था में ज्यादातर महिलाएं अपने मदरहुड को एंजॉय करती हैं। कुछ इस अवस्था में अपने बेबी बंप का फोटोशूट करवाती हैं तो कुछ अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बयां करती हैं। सेलिब्रिटी एक्ट्रेसेज इस फेज के हर उस पल को जीती हैं जब उन्हें मेहसूस होता है कि उनके अंदर एक मासूम की जान बसती है। हालांकि दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो घर में आने वाले नए मेहमान के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगने देते। यहां हम आपको उन एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं जिनकी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं था। ये वो नामचीन महिलाएं हैं जिन्होंने न ही बेबी बंप का फोटोशूट कराया और न ही किसी पोस्ट में प्रेग्नेंसी का जिक्र किया। इन एक्ट्रेस के मां बनने की जानकारी तब ही फैंस और मीडिया को हुई जब इनके बच्चों ने दुनिया में कदम रख लिया। जानिए कौन-कौन हैं वे एक्ट्रेसेज जिन्होंने बच्चे के जन्म तक नहीं दी लोगों को मां बनने की जानकारी। (All Pics- Instagram)
-
टीवी इंडस्ट्री का जाना नाम है गुल पनाग। उन्होंने मां बनने की खबर न सिर्फ 9 माह तक ही नहीं छुपाई बल्कि बच्चे के जन्म के होने के बाद किसी को भनक नहीं लगने दी। उनके मां बनने के बारे में तब लोगों को मालूम हुआ जब उनका बेबी 6 माह का हो चुका था। गुल पनाग ने 39 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम निहाल है। जब उनसे एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि आखिर उन्होंने इस खबर को क्यों जगजाहिर नहीं किया तब गुल ने जवाब दिया, 'ऋषि और मैंने हमेशा अपनी प्राइवेसी का ख्याल रखा है। पेरेंट्स बनना बहुत खास एक्सपीरियंस होता है इसीलिए हम इसे समाज की नजरों से दूर रखना चाहते थे।' बता दें कि गुल पनाग ने 2011 में ऋषि अत्री से शादी की थी, जो कि इंडियन एयरलाइन्स में पायलट हैं।
-
'ये हैं मोहब्बें' फेम एक्ट्रेस मिहिका वर्मा ने भी अपनी प्रग्नेंसी की खबर लोगों से लंबे समय तक छुपाई। मिहिका 27 अप्रैल 2016 को शादी के बंधन में बंधी थीं। बाद में वह एक्टिंग छोड़ यूएसए में अपने पति के साथ सेटल हो गईं। काफी लंबे समय के बाद मिहिका ने अपने बेटे की तस्वीर कर इस खुशखबरी को साझा किया था। मिहिका ने साल 2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था। मिहिका सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' और 'कितनी मोहब्बत है' जैसे लोकप्रिय टीवी सोप में कई किरदारों के तौर पर काम कर चुकी हैं लेकिन 'ये है मोहब्बतें' से उन्हें फेम मिला।
'गजनी' एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल ने 2016 में माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना लीं। शादी के एक साल बाद ही 24 अक्टबर 2017 को असिन मां बन गईं। असिन और राहुल ने प्रेग्नेंसी की खबर किसी को नहीं बताई लेकिन बेटी के जन्म के बाद दोनों ने अपने सोशल अकाउंट पर पेरंट्स बनने की खुशखबरी साझा की। काफी लंबे समय के बाद दोनों ने बेटी की पूरी तस्वीर साझा की। -
'जोधा अकबर' फेम एक्ट्रेस परिधि शर्मा आज कल अपने बच्चे के साथ काफी फोटो शेयर करती हैं। परिधि ने लंबे समय अपने मां बनने की खबर को फैंस से छपाई। उन्होंने 2011 में अपने बॉयफ्रेंड तन्मय सक्सेना से शादी की थी। फिलहाल वह एक बेटी की मां हैं।
-
'अशोका' फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने जनवरी 2017 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अरुण कपूर के साथ शादी की थी और अक्टूबर में उन्होंने फैंस को एक सरप्राइज दिया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप की एक पिक्चर शेयर की थी। प्रेग्नेंसी की तस्वीर देख फैंस ने उन्हें बधाईयां दीं लेकिन थोड़े दिन बाद ही खबर मिली कि वह तो काफी पहले ही एक बेबी बॉय को जन्म दे चुकी हैं।
