-

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं।
-
1. लॉगिन पर नोटिफिकेशन- अगर आप चाहते हैं कि जैसे ही आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन हो, फोन और ई-मेल पर नोटिफिकेशन आए तो यह बिलकुल संभव है। इसके लिए सेटिंग में जाएं- फिर सिक्योरिटी में जाएं। अब लॉगिन अलर्ट ऑप्शन में जाकर सेटिंग में बदलाव कर लें। इस तरह अगर आपको डर है कि कोई और आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन ना करें तो अब बेफिक्र हो जाएं। (Photo: Facebook)
-
फेसबुक के इस्तेमाल से बढ़ सकती है आपकी उम्र। (Photo: Reuters)
-
3. उबर कैब बुलाएं- आप शायद ही जानते होंगे कि फेसबुक मैसेंजर से ही आप उबर कैब बुक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको फेसबुक को उबर अकाउंट से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद आप मैसेंजर में दिखने वाले कार icon पर क्लिक करके उबर कैब बुला सकेंगे। (Photo: PTI)
-
इसी साल लोगों ने सवाल उठाए थे कि 1.8 बिलियन यूजर्स के कंटेंट को फेसबुक कैसे मॉनिटर करता है।
-
5. विरासत – क्या आपको पता है कि अगर किसी फेसबुक यूजर की मौत हो जाती है तो डेथ सर्टिफिकेट दिखाने पर फेसबुक उस अकाउंट को स्मारक के तौर पर रखता है। मगर आप अगर चाहते हैं कि मृत्यु के बाद आपका फेसबुक अकाउंट और कोई चलाता रहे तो यह भी संभव है। आप पहले से ही यह चुन सकते हैं कि आपके अकाउंट का कंट्रोल किसे मिलना चाहिए। इसके लिए आप सेटिंग में जाएं- सिक्योरिटी में जाएं और उस शख्स को अपने legacy contact में डाल दें। (Photo: Facebook)