-
रिलायंस जियो ने 5 सितंबर से कमर्शियल सर्विस शुरू कर दी हैं, जिसके बाद से ही टेलिकॉम बाजार में काफी हलचल है। जियो 31 दिसंबर तक वेल्कम ऑफर के तहत मुफ्त में अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस, जियोटीवी, जियो न्यूज जैसी कई ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं दे रही है। ऐसे में अधिकतर ग्राहक इस ऑफर को भुनाने में लगे हैं। मगर बता दें कि जियो सिम सिर्फ 4G VoLTE सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में ही काम करता है। हम आपको बताएंगे 5 हजार से भी कम कीमत वाले 5 सस्ते स्मार्टफोन, जिनमें जियो सिम सपोर्ट करता है। (Photo: Vishal Ahlawat/Jansatta)
-
1. रिलायंस लाइफ फ्लेम 3/फ्लेम 4/फ्लेम 5/फ्लेम 6 : एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित रिलायंस के लाइफ फ्लेम 3 स्मार्टफोन में 4 इंच (480×800 पिक्सल) की डिस्प्ले है। इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपए है। इसके अलावा फ्लेम 4, फ्लेम 5, फ्लेम 6 स्मार्टफोन की कीमत भी 2999 रुपए ही है। (Photo: LYF)
-
2. सैमसंग Z2 : टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह सैमसंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जो 4G VoLTE सपॉर्ट करता है। रिलायंस का जियो 4जी सिम फोन के साथ ही मुफ्त में मिल रहा है, जिसमें डेटा सर्विसेज मिलेंगी। इसमें 4 इंच की डिस्प्ले, 1.5 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। इसमें 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा वीजीए है। फोन की कीमत 4,590 रुपए है। (Photo: Indian Express)
-
3. कार्बन क्वॉट्रो L45: 4,499 रुपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉइड 5.0 पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले है। फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। बैटरी 1800 mAh है। (Photo: karbonn)
-
-
