-
कहते हैं शादियां भगवान बनाता है। कब किसे किसके साथ और कितने दिन साथ रहना है ये सब तय माना जाता है। कई बार कुछ साल साथ चलने के बाद शादी के बंधन में ऐसी दरार आती है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। दुनियाभर में कई तलाक काफी चर्चित रहे। हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाकों की। इन तलाक में अरबों रुपए बतौर सेटलमेंट देने पड़े। (All Photos: Google Free Images)
-
Amazon के सीईओ जेफ बेजोस ने साल 2019 में अपनी पत्नी मैकेन्जी बेजोस से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद उन्हें अपनी पत्नी को अमेजन के कुल शेयर में 4 प्रतिशत की भागीदारी देनी पड़ी थी। तब के मार्केट वैल्यू के हिसाब से यह रकम करीब 2 लाख करोड़ थी। तलाक के बाद मिली प्रॉपर्टी के चलते मैकेन्जी दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बन गई थीं।
-
जेफ बेजोस से पहले साल 1999 में दुनिया का सबसे महंगे तलाक का मामला सामने आया था। यह तलाक था फ्रेंच-अमेरिकन बिजनेसमैन ओलिस विल्डेंस्टीन का उनकी 21 वर्षी पत्नी जोसलीन के साथ। तलाक के सेटलमेंट में एलिस को 12 हजार करोड़ रुपए तुरंत और फिर 430 करोड़ रुपए अगले 13 साल तक देने पड़े थे। ये सारी रकम मिलाकर कुल 16 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी।
-
ऐसेट मैनेजर पिमको के फाउंडर बिल ग्रॉस का साल 2016 में उनकी पत्नी सू ग्रॉस से तलाक हो गया। तलाक के सेटलमेंट में उन्हें सू को करीब 8 हजार करोड़ रुपए देने पड़े थे।

मीडिया मुगल रहे रुपर्ट मर्डोक को अपनी जर्नलिस्ट पत्नी अन्ना टोर्व से तलाक के बाद सेटलमेंट के तौर पर 7 हजार करोड़ रुपए देने पड़े थे। 31 साल तक साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के महज 17 दिन बाद ही मर्डोक ने दूसरी शादी कर ली। 6 महीने बाद अन्ना टोर्व ने भी दूसरी शादी रचा ली थी। -
मॉर्गन स्टेनली के फाउंडर हेरल्ड हैम की पत्नी सू एन अर्नाल ने साल 2012 में उनसे तलाक ले लिया था। तलाक के बाद सेटलमेंट की रकम पर विवाद के चलते 3 साल तक कोर्ट में केस चला। 2015 में हेरल्ड हैम को बतौर सेटलमेंट करीब 6.5 हजार करोड़ रुपए देने पड़े थे।