-

ऑस्ट्रेलिया (कैनबरा) के तीन साल के बच्चे ने अपने सिक्स पैक एब्स से सबको हैरत में डाल दिया है। यह अपने खाली वक्त में भी दौड़ने से लेकर जंपिंग तक के सभी एक्सरसाइज करता है। ऐसा एक भी शारीरिक अभ्यास नहीं है जिसे कैनबरा का यह बच्चा पसंद न करता हो।
-
डैश मेघर नाम के इस बच्चे के सिक्क पैक एब्स के बारे में उसकी मां को भी जानकारी नहीं थी, लेकिन करीब छह माह पहले एक दिन नैपी बदलते वक्त उसकी मां उर्सुला को इसके बारे में मालूम पड़ा।
-
दिलचस्प बात यह है कि तीन साल के डैश का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जहां उसने अपनी सारी एक्टिविटी की तस्वीरें डाल रखी हैं।
-
घर में अभ्यास के दौरान कभी-कभी मस्ती करने से भी नहीं चूकता ये मसल्स ब्वॉय।
-
घर में अभ्यास करता कैनबरा डैश।
-
घर में अभ्यास करता कैनबरा डैश। घर में अभ्यास करता कैनबरा डैश। (सभी तस्वीरें @musclylittlemonster इंस्टाग्राम से)