-
गुजरात के भावनगर जिले में रंधोरा गांव के निकट आज सुबह एक ट्रक पुल से नीचे खाई में गिर गया। इस घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी। ये लोग एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। जिलाधिकारी हर्षद पटेल ने बताया कि मृतकों में 10 महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल हैं। भावनगर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक आईएम सैयद ने बताया कि ट्रक में अनिदा गांव के करीब 60 लोग सवार थे। ये लोग बोटाड जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। (Photo Source- PTI)
-
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ‘‘ वाहन चालक एक अन्य वाहन से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।25 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’ जिला क्लेक्टर ने बताया कि घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।(Photo Source- PTI)
-
चश्मदीदों का कहना है कि हादसा बेहद भयानक था। (Photo Source-PTI)
-
दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। (PHOTO Source-PTI)
-
हादसा कितना भयानक था, इसका अंदाजा इस ट्रक की तस्वीर से लगाया जा सकता है। इसी ट्रक में फंसे रहने के चलते इन लोगों ने दम तोड़ा है। (Photo Source- ANI)
-
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा भयानक हादसा पहली बार देखा। (Photo Source-ANI)