-
तरीना शकील नाम की 26 वर्षीय ब्रिटिश महिला अपने नवजात बच्चे के साथ सीरिया भागने और वहां आतंकी संगठन आईएसआईएस ज्वाइन करने की दोषी साबित हुई है। आईएसआईएस से जुड़ी वेबसाइट्स पर तरीना की कुछ फोटोज सामने आई थी, जिसमें वो अपने बच्चे और एके 47 राइफल के साथ दिखी थी।
तरीना ब्रिटेन से भागकर सीरिया इसलिए गई क्योंकि वह शरियत कानून के अंतर्गत रहना चाहती थी। उस पर आतंकी गतिविधियों को बढावा देने का आरोप साबित हुआ है। अक्टूबर 2014 में भागने से पहले उसने घरवालों को बताया कि वह छुट्टियां मनाने तुर्की जा रही है। -
तरीना जंग प्रभावित सीरिया से लौटने के बाद सजा पाने वाली पहली ब्रिटिश महिला है। कट्टरपंथी की राह पर चलने से पहले वो ब्रिटेन के एक उपनगरीय इलाके में रहती थी। ब्रिटिश ज्यूरी ने तरीना के ट्वीट्स, संदेश और फोटोग्राफ्स को सबूत मानते हुए सजा सुनाई।
-
तरीना कई तस्वीरों में आईएस के झंडे के साथ नजर आई थी। उसने जंग में अपनी शहादत देने की इच्छा भी जताई थी। हालांकि, उसका कहना है कि उसे तुर्की में एक शख्स ने बीच से अगवा कर लिया और जबरन सीरिया ले गया। वहां उससे जबरन ट्वीट्स भी कराए। ऊपर की तस्वीर एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे की है।
-
ब्रिटिश जांचकर्ताओं को इस बात का अंदेशा है कि तरीना ने वहां एक आईएसआईएस के लड़ाके से शादी कर ली थी। ऊपर की फोटो समेत कई तस्वीरें तरीना के मोबाइल से बरामद की गई थीं।
