-
64वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 20 दिसंबर को होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 80 से ज्यादा देशों की कंटेस्टेंट्स अमेरिकी शहर लास वेगास स्थित कार्यक्रम के वेन्यू प्लेनेट हॉलीवुड रिजॉर्ट एंड कैसिनो पहुंच गई हैं। इनमें मिस इंडिया उर्वशी रौतेला भी शामिल हैं। वेन्यू पहुंचने के बाद उर्वशी रौतेला और कई सुंदरियों ने स्विमवियर में फोटोशूट कराया। ऊपर की तस्वीर में उर्वशी (सबसे बाएं) के साथ मिस कोलंबिया 2015 आरियद्ना गुटिरेज आरेवलो, मिस फिलिपींस 2015 पिया अलोंजो वुर्ट्जबैच दिख रही हैं। इस कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने वाली कंटेस्टेंट्स ने रिहर्सल और आखिरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें अन्य देशों के कंटेस्टेंट्स की फोटोज (सभी फोटोज REUTERS)
-
मिस होंडुरस 2015 इरोश्का एलविर, मिस चिली 2015 मारिया बेलेने जेरेज और मिस यूएसए 2015 ओलिविया जॉर्डन स्विमवियर में पोज देते हुए।
-
मिस कुरासाव 2015 कनिशा स्लुईस फोटोशूट से पहले वार्म अप करते हुए। वहीं, मिस जॉर्जिया 2015 जैनेट केरडीकोशविली फोटो एडिटर के साथ अपनी फोटोज देखते हुए।
-
मिस कनाडा 2015 पाओला नुनेज और मिस यूएसए 2015 ओलिविया जॉर्डन स्विमवियर में पोज देते हुए।
-
फोटोशूट से पहले मिस बुलागारिया 2015 रेडोस्टिना टोडोरोवा के बालों को फाइनल लुक देते हुए हेयर स्टाइलिस्ट।