-
दुनिया में 'द दिनाह' जैसा कोई दूसरा फेस्टिवल शायद ही होता हो। कैलिफोर्निया के रेगिस्तानी शहर पाम स्प्रिंग्स में पूरे दुनिया की लेस्बियन महिलाएं पांच दिन के इवेंट के लिए इकट्ठा होती हैं। (Facebook)
-
इस इवेंट में न के बराबर पुरुष होते हैं। यहां महिलाओं के लिए शराब, म्यूजिक का इंतजाम होता है। इसके अलावा, वे बीच किनारे धूप का भी आनंद उठाती हैं। (Facebook)
इस कार्यक्रम का पूरा नाम है-Club Skirts Dinah Shore Weekend। इसे दुनिया का सबसे बड़ा फीमेल फेस्टिवल माना जाता है। हर साल हजारों महिलाएं यहां आती हैं। (Facebook) -
इस साल करीब 20 हजार महिलाएं यहां आईं। लेडी गागा, केटी पेरी और कई दूसरी सेलिब्रिटीज भी यहां जुटती हैं। (Facebook)
-
इस साल लगातार 26वीं बार यह इवेंट मनाया जा रहा है। यह इवेंट इस साल 30 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिए हुआ। (Facebook)
-
यहां की पूल पार्टियां बेहद मशहूर हैं। द गार्डियन की एक रिपोर्टर ने लिखा कि पाल्म स्प्रिंग्स का हिल्टन होटल एक होमोसक्शुअल हरम की तरह महसूस होता है। (Twitter)
-
द गार्डियन की रिपोर्टर ने बताया कि हर ओर सिर्फ महिलाएं नजर आती हैं, जो नाचती, गातीं और ड्रिंक करती दिखती हैं। (Facebook)
-
इस जगह जो पुरुष दिखते भी हैं, वे स्टाफ के लोग हैं। इस पार्टी का नाम दिनाह शोर गोल्फ टूर्नामेंट से प्रभावित है, जो 1972 में शुरू हुआ था। (Facebook)
-
हालांकि, दिनाह शोर खुद लेस्बियन नहीं थीं। आज वो जीवित होतीं तो न जाने इस इवेंट से खुद का नाम जुड़ने से कैसा महसूस करतीं। (Facebook)
-
(Facebook)